Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए शनिवार को एक अच्छी खबर गोवा से आई. दरअसल, गोवा की एक अदालत ने उस एफआईआर को खारिज किया है जिसमें उन्होंने विवादास्पद बयान दिया था. यह बयान दिल्ली के सीएम के द्वारा साल 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान दिया गया था. उन्होंने विवादास्पद बयान देते हुए कहा था कि ‘सबसे पैसा ले लेना लेकिन वोट झाडू को ही देना’. इस बयान के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी.
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद हैं. दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में पिछले दिनों उन्हें जांच एजेंसी इडी ने गिरफ्तार किया था. इसके कुछ दिन के बाद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत मिली क्योंकि गोवा अदालत ने उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर में अपर्याप्त आधार पाया. गोवा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी.
गोवा में ‘आप’ का रहा अच्छा प्रदर्शन केजरीवाल की गिरफ्तारी का ‘आप’ कर रही है विरोध ‘आप’ के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध पार्टी की ओर से लगातार किया जा रहा है. जेल से बाहर आने के बाद राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि केजरीवाल को फंसाया जा रहा है. उनके खिलाफ साजिश की जा रही है. इस बाबत शुक्रवार को संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कुछ तथ्यों को मीडिया के समक्ष रखा.
Comments