न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उदित दीक्षित Updated Sat, 06 Apr 2024 11: 35 AM IST
Ujjain News: घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद नीलगंगा थाना पुलिस ने आरोपी उत्तम दांगी को गिरफ्तार कर लिया। ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर ने ड्राइवर और क्लीनर को पीटा। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
Ujjain News: उज्जैन जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ड्राइवर और क्लीनर को गालियां देते हुए मारपीट कर रहा है और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहा। जमकर मारपीट करने के बाद भी आरोपी युवक का मन नहीं भरता तो उसने ड्राइवर और क्लीनर से उन्हीं के जूते खुद के सिर पर मरवाए और फिर नाक भी रगड़वाई है। 3 मिनट 11 सेकंड के इस वीडियो में ड्राइवर और क्लीनर के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गईं, जबकि ड्रायवर और क्लीनर बार-बार अपनी गलती की माफी मांगते सुनाई दे रहे हैं। घटना नीलगंगा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार विदिशा के रहने वाला नितेश पिता रामबाबू धाकड़ माहेश्वरी ट्रांसपोर्ट पर ड्रायवरी का काम करता है। ट्रांसपोर्ट कंपनी का कार्यालय जीवनखेड़ी में है। कुछ दिन पहले वह गेहूं लेकर गया था, जिसमें से 1 क्विंटल गेहूं बेचने की शंका ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर उत्तम दांगी को थी।
इसी शंका को लेकर माहेश्वरी ट्रांसपोर्ट के मैनेजर उत्तम दांगी ने जीवनखेड़ी स्थित कार्यालय पर नितेश और रायपुरा विदिशा निवासी क्लीनर को बुलाया। इसके बाद ड्राइवर और क्लीनर के साथ आरोपी उत्तम दांगी ने डंडे से मारपीट की, जमीन पर नाक रगड़वाई, पीड़ितों के जूते उनसे ही उनके सिर पर मरवाए और जान से मारने तक की धमकी दे डाली। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद नीलगंगा थाना पुलिस ने आरोपी उत्तम दांगी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उत्तम दांगी के खिलाफ धारा 323, 342, 294 और 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments