घायल को ले जाते हुए – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
दमोह-जबलपुर स्टेट हाइवे पर जबेरा बाइपास के मोड पर शुक्रवार दोपहर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया।
हादसा जबेरा बाइपास के मोड़ पर हुआ, जहां दिल्ली पासिंग एक आइसर ट्रक की सामने से आ रहे ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दिल्ली पासिंग के ट्रक चालक रूप सिंह पिता शिशुपाल 40 वर्ष निवासी भिंड घायल हो गया।
जबेरा थाना के एसआई निरीक्षक सियाराम सिंह ने बताया, दिल्ली पासिंग आइसर ट्रक की टक्कर जबेरा के भजिया वेयर हाउस जा रहे ट्रक से मोड पर आमने-सामने भिंडत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर घायल की स्थिति गंभीर होने के चलते डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Comments