अमर उजाला, न्यूज डेस्क, उज्जैन Published by: दिनेश शर्मा Updated Fri, 01 Mar 2024 09: 55 PM IST
विक्रमोत्सव के तहत शुक्रवार शाम दशहरा मैदान और पीजीपीटी ग्राउंड में लगाए गए 40 दिवसीय विक्रम व्यापार मेले की रंगत देखने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहुंचने वाले थे। इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां भी की जा रही थीं कि तभी शाम 6: 30 बजे अचानक तेज आंधी-तूफान ने जैसे यहां का नजारा ही बदल दिया। आधे घंटे तक चली तेज हवाओं के कारण स्थितियां कुछ ऐसी हो गई कि मैदान में लगाई गई ऑटोमोबाइल्स व इलेक्ट्रॉनिक की कुछ दुकानों के होर्डिंग व चद्दर जहां उड़ गए तो वही पीओपी और कांच भी टूट गए।
नगर निगम द्वारा दशहरा मैदान और पीजीपीटी ग्राउंड पर 40 दिवसीय विक्रम व्यापार मेला विक्रम उत्सव के तहत आयोजित किया गया है। इस मेले में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसीलिए नगर निगम के अधिकारी लगातार ऐसी व्यवस्थाएं जुटाने में लगे थे जिससे व्यापारियों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े, लेकिन शाम 6: 30 बजे आए तेज आंधी तूफान के कारण दशहरा मैदान में शुरू होने वाले विक्रम व्यापार मेले में अव्यवस्थाएं ही अव्यवस्थाएं नजर आने लगीं। यहां बनाई गई बड़ी-बड़ी दुकानों के चद्दर और होर्डिंग उड़ गए। इसके साथ ही कुछ दुकानों की पीओपी और कांच तक फूट गए। आंधी-तूफान इतना तेज था कोई अनहोनी घटना घटित ना हो जाए इसीलिए सुरक्षा के तौर पर कि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद करना पड़ा। आंधी-तूफान थमने के बाद नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी व्यापार मेले में व्यवस्था जुटाने में लगे हुए थे।
तुरंत पहुंचे निगम आयुक्त
निगम आयुक्त आशीष पाठक ने नगर निगम प्रकाश विभाग को जरूरी निर्देश दिए हैं। कहा है कि व्यापार मेले में प्रकाश व्यवस्था को लेकर सतर्क रहें, प्रत्येक दुकान का निरीक्षण कर विद्युत कनेक्शन की जांच कर दुकानों की लाइट को चालू करवाएं। अचानक चले आंधी-तूफान को दृष्टिगत रखते हुए निगम आयुक्त ने व्यापार मेले का निरीक्षण करते हुए मेले का जायजा लिया एवं निगम अमले विशेषकर प्रकाश विभाग, उद्यान विभाग, निगम कंट्रोल रूम के साथ ही अन्य आवश्यक विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है। आपने निर्देशित किया कि आंधी-तूफान के कारण यदि पेड़ आदि गिरने की शिकायत प्राप्त होती है तो उसे प्राथमिकता के साथ उद्यान विभाग अमला हटाने की कार्यवाही करे।
Comments