पत्रकारों से वार्ता करते पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ। – फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार Follow Us
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने चार दिनों के प्रवास पर छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने आज इमली खेड़ा हवाई पट्टी पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान दिग्गजों के मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ने पर एक बड़ा बयान दिया।
उन्होंने कहा है कि पार्टी सभी दिग्गजों से चर्चा कर रही है जो चुनाव जीतेंगे उसे टिकट दी जाएगी। अभी ये तय नहीं हुआ। पूर्व सीएम कमलनाथ ने आचार्य प्रमोद कृष्णन के प्रधानमंत्री मोदी को दिए गए आमंत्रण पत्र को लेकर भी बड़ा बयान दिया। कमलनाथ से प्रमोद कृष्णन के भाजपा में ज्वाइन होने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हर कोई स्वतंत्र है कोई पार्टी से बंधा नहीं है। वहीं, भाजपा में शामिल होने की अटकलों के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि ये सब अफवाह है इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग
गौरतलब हो की पूर्व सीएम कमलनाथ चार दिनों के प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं।इस दौरान कमलनाथ विभिन्न कार्यक्रमों भाग लेंगे। वहीं पार्टी की संगठनात्मक बैठक भी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश कार्यकर्ताओं को देंगे।
Comments