upi:-इस-बैंक-ने-यूपीआई-पेमेंट-के-लिए-मिलाया-रुपे-क्रेडिट-कार्ड-से-हाथ,-ग्राहकों-का-होगा-बड़ा-फायदा
आईसीआईसीआई बैंकप्रतीकात्मक फोटो. UPI: भारत में यूपीआई (Unified Payments Interface) काफी तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है. मॉल से लेकर छोटे दुकान तक में यूपीआई के माध्यम से पेमेंट सी सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा, ग्रामीण इलाकों में भी यूपीआई की पहुंच बन रही है. ऐसे में कार्ड की लिमिटेशन को देखते हुए, भारतीय बैंक पैसा निकासी को भी इससे जोड़ रहे हैं. ICICI UPI Updatesfb/symbolic देश की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंकों में शुमार ICICI ने एक बड़ा कदम उठाया है. बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा बढ़ाने के लिए रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई लेनदेन के साथ इंटीग्रेट कर दिया है. आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक पर्सन-टू-मर्चैट (P2M) लेनदेन को ऑनलाइन करने के लिए अपने रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक कर सकते हैं. इससे कार्ड के इस्तेमाल के लिए मशीन की बाध्यता खत्म हो जाएगी. आईसीआईसीआई बैंकफोटो : ट्विटर ICICI बैंक ने अपने रूपे क्रेडिट कार्ड पर यूपीआई लेनदेन को सक्षम करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ सहयोग किया है. ग्राहह आईसीआईसीआई बैंक कोरल रुपे क्रेडिट काई, आईसीआईसीआई बैंक एचपीसीएल सुपर सेवर रुपे क्रेडिट कार्ड और आईसीआईसीआई बैंक रुबिक्स रुपे क्रेडिट कार को यूपीआई से लिंक कर सकते हैं. ICICI UPI Updates बैंक के हेड-काईस बिजिथ भास्कर ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमें अपने रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई के साथ जोड़ने के लिए एनपीसीआई के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. यह साझेदारी ग्राहकों को डिजिटल भुगतान पर पहले से बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए बैंक द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. ICICI UPI Updatestwitter बिजिथ भास्कर ने कहा कि यूपीआई के साथ रूपे क्रेडिट कार्ड का एकीकरण ग्राहकों को 50 दिनों तक ब्याज मुक्त क्रेडिट देकर बेहतर लिक्विडिटी प्रदान करता है. हमारा मानना है कि यह सुविधा हमारे ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए सरल और सुविधाजनक समाधान पेश करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करेगी. ICICI UPI Updatestwitter रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई के माध्यम से इस्तेमाल करने पर आपको ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट के साथ सुरक्षित पेमेंट का अवसर मिलेगा. इसे किसी भी एप के माध्यम से एक्टिवेट करके यूज किया जा सकता है. credit cardUPIICICI BankPublished Date Fri, Dec 1, 2023, 3: 26 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आईसीआईसीआई बैंकप्रतीकात्मक फोटो.

UPI: भारत में यूपीआई (Unified Payments Interface) काफी तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है. मॉल से लेकर छोटे दुकान तक में यूपीआई के माध्यम से पेमेंट सी सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा, ग्रामीण इलाकों में भी यूपीआई की पहुंच बन रही है. ऐसे में कार्ड की लिमिटेशन को देखते हुए, भारतीय बैंक पैसा निकासी को भी इससे जोड़ रहे हैं.

ICICI UPI Updatesfb/symbolic

देश की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंकों में शुमार ICICI ने एक बड़ा कदम उठाया है. बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा बढ़ाने के लिए रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई लेनदेन के साथ इंटीग्रेट कर दिया है. आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक पर्सन-टू-मर्चैट (P2M) लेनदेन को ऑनलाइन करने के लिए अपने रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक कर सकते हैं. इससे कार्ड के इस्तेमाल के लिए मशीन की बाध्यता खत्म हो जाएगी.

आईसीआईसीआई बैंकफोटो : ट्विटर

ICICI बैंक ने अपने रूपे क्रेडिट कार्ड पर यूपीआई लेनदेन को सक्षम करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ सहयोग किया है. ग्राहह आईसीआईसीआई बैंक कोरल रुपे क्रेडिट काई, आईसीआईसीआई बैंक एचपीसीएल सुपर सेवर रुपे क्रेडिट कार्ड और आईसीआईसीआई बैंक रुबिक्स रुपे क्रेडिट कार को यूपीआई से लिंक कर सकते हैं.

ICICI UPI Updates

बैंक के हेड-काईस बिजिथ भास्कर ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमें अपने रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई के साथ जोड़ने के लिए एनपीसीआई के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. यह साझेदारी ग्राहकों को डिजिटल भुगतान पर पहले से बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए बैंक द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है.

ICICI UPI Updatestwitter

बिजिथ भास्कर ने कहा कि यूपीआई के साथ रूपे क्रेडिट कार्ड का एकीकरण ग्राहकों को 50 दिनों तक ब्याज मुक्त क्रेडिट देकर बेहतर लिक्विडिटी प्रदान करता है. हमारा मानना है कि यह सुविधा हमारे ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए सरल और सुविधाजनक समाधान पेश करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करेगी.

ICICI UPI Updatestwitter

रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई के माध्यम से इस्तेमाल करने पर आपको ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट के साथ सुरक्षित पेमेंट का अवसर मिलेगा. इसे किसी भी एप के माध्यम से एक्टिवेट करके यूज किया जा सकता है.

credit cardUPIICICI BankPublished Date

Fri, Dec 1, 2023, 3: 26 PM IST