सांकेतिक तस्वीर – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार Follow Us
खंडवा के अंतर्गत नर्मदा नगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती का पहले तो अपहरण कर बंधक बनाए जाने और फिर उसके साथ दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने अपनी बहन और एक अन्य साथी के साथ मिलकर खेत में बने अपने फार्म हाउस में पहले तो युवती को बंधक बनाकर रखा और फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
दो दिनों तक बंधक बनाए जाने के दौरान पीड़िता को भूखा प्यासा भी रखा गया, तो वहीं इस दौरान उसके कपड़े तक फट गए। हालांकि, दो दिनों बाद कमरे की दीवार में बने करीब दो फीट के सुराख के सहारे किसी तरह पीड़िता भागने में कामयाब हुई और पास ही एक खेत में बने टप्पर में रहने वाले ग्रामीण से मदद मांगी, जिसके बाद घटना सामने आते ही पुलिस ने आरोपी भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया है, तो वहीं उनके तीसरे साथी की तलाश भी जारी है।
नर्मदानगर थाना पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिग पीड़िता की शिकायत पर जिले के ग्राम कालमुखी में रहने वाले बंटी पिता कमल गुर्जर, उसकी बहन दीक्षा सहित फाइनेंस कंपनी में जॉब करने वाले उसके साथी विनोद पांडे निवासी आनंदनगर के खिलाफ अपहरण सहित दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। 28 नवंबर की सुबह बिजौरा भील गांव के बाहर बंटी और उसकी बहन के फार्म हाउस से एक युवती भागकर पास ही बने एक टप्पर में पहुंची। जहां ग्रामीण मांगीलाल और उसका परिवार रहता है।
पीड़िता ने उसे बताया कि मुझे दो दिनों से आरोपियों ने फार्म हाउस में बंधक बनाकर रखा हुआ था और उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। यही नहीं उसे इस दौरान खाना-पीना भी नहीं दिया। अब उसे अपने परिवार और पुलिस को इन सब बातों की खबर करना है। जिसके लिए आपका फोन चाहिए। मांगीलाल ने इंसानियत दिखाते हुए पीड़िता की मदद की, जिसके बाद घटना सामने आ सकी।
वहीं, थाना पुलिस की प्राथमिक जांच में मालूम चला कि पीड़िता और आरोपी बंटी के बीच पहले दोस्ती थी। बंटी उसे पहले इंदौर ले गया, जहां से उसे शादी का झांसा देकर वापस बिजौरा भील स्थित उसके फार्म हाउस लेकर पहुंचा। लेकिन यहां उसने पीड़िता के साथ शादी से पहले ही संबंध बनाने का प्रयास किया। लेकिन जब पीड़िता ने इससे इनकार किया तो फिर उसने उसके साथ जबर्दस्ती की और उसके कपड़े तक फाड़ दिए और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसमें उसकी बहन और साथी विनोद ने भी आरोपी का साथ दिया। यह बात बाहर लीक न हो जाए, इसलिए आरोपियों ने पीड़िता को कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया। लेकिन कमरे की दीवार में दो फीट चौड़ा एक सुराख था, जिससे निकलकर पीड़िता वहां से भाग निकली।
वहीं घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसडीओपी पुनासा रवींद्र कुमार बोयत ने बताया कि बंटी पर दुष्कर्म व अपहरण का केस दर्ज किया है। बंटी की बहन दीक्षा और विनोद पांडे ने वारदात में साथ दिया है। इसलिए इन्हें भी आरोपी बनाया गया है। बंटी व दीक्षा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विनोद की तलाश की जा रही है। उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments