मुख्य बातें
Breaking News Updates: देश-विदेश, राजनीति एवं किसी भी क्षेत्र की बड़ी और ब्रेकिंग खबर से अपडेट रहने के लिए के लिए पढ़ते रहें Prabhat Khabar.com के नेशन Live सेक्शन का यह लाइव ब्लॉग. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले…
लाइव अपडेट
Fri, Nov 3, 2023, 10: 52 PM IST
गैस सिलेंडर फटने से चार लोग घायल
दिल्ली के करावल नगर स्थित वेस्ट कमल विहार के एक घर में गैस सिलेंडर फटने से चार लोग घायल हो गए हैं. चारों घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दिल्ली पुलिस आग और विस्फोट के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
Four people were injured after a gas cylinder exploded in a house in West Kamal Vihar, Karawal Nagar, Delhi. All four injured were taken to GTB Hospital, where they are undergoing treatment. The cause of the fire and explosion is being ascertained: Delhi Police
— ANI (@ANI) November 3, 2023
Fri, Nov 3, 2023, 9: 50 PM IST
IPS अधिकारी प्रवीण मधुकर बने CBI के संयुक्त निदेशक
IPS अधिकारी प्रवीण मधुकर पवार को पांच साल की अवधि के लिए या अगला आदेश आने तक CBI के संयुक्त निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है.
Fri, Nov 3, 2023, 6: 13 PM IST
मंडी में बस हादसे में 5 की मौत
हिमाचल प्रदेश के मंडी में आज यानी शुक्रवार को करसोग-शिमला मार्ग पर अलसिंडी के पास बड़ा हादसा हो गया. यहां एक वाहन के खाई में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन जसल से भालिंडी की ओर जा रहा था. घायलों को सुन्नी में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Fri, Nov 3, 2023, 6: 11 PM IST
राजस्थान चुनाव में आम आदमी पार्टी ने चौथी लिस्ट जारी कर दी है. आजतक न्यूज के मुताबिक चौथी लिस्ट में आप ने 26 उम्मीदवारों के नाम शामिल किये हैं.
Fri, Nov 3, 2023, 5: 05 PM IST
दिल्ली के एलजी प्रदूषण को लेकर करेंगे बैठक
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ट्वीट किया है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण से उत्पन्न स्थिति बेहद चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि वो स्थिति का जायजा लेने के लिए वो मुख्यमंत्री और पर्यावरण मंत्री से आज शाम करीब छह बजे राज निवास में एक बैठक करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे जितना संभव हो सके घर के अंदर रहें और खुद को विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को खतरनाक परिवेशीय स्थितियों में न रखें, जहां कथित तौर पर कुछ स्थानों पर AQI 800 को पार कर गया है.
Delhi LG VK Saxena tweets, “The situation arising out of air pollution in the City is extremely worrying. I have asked CM & Minister (Environment) for a meeting at Raj Niwas at 06: 00 PM today, to take stock of the situation. I appeal to the people to remain indoors as much as… pic.twitter.com/byZmVwPuON
— ANI (@ANI) November 3, 2023
Fri, Nov 3, 2023, 3: 49 PM IST
हर कोई खुश है- वसुंधरा राजे
राजस्थान के भीलवाड़ा विधानसभा से चुनाव के नामांकन पर राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने कहा कि हर कोई खुश है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे नामांकन दाखिल हो रहे हैं हर कोई अच्छे मूड में आ रही है.
#WATCH | Bhilwara, Rajasthan: On assembly election nominations, former Rajasthan CM and BJP leader Vasundhara Raje says, “…Everyone is happy… As nominations are being filed, everyone is in a good mood…” pic.twitter.com/fZQiF2lPql
— ANI (@ANI) November 3, 2023
Fri, Nov 3, 2023, 2: 06 PM IST
पूरा उत्तर भारत वायु प्रदूषण की चपेट में
गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहरा रही है लेकिन उत्तर प्रदेश, हरियाणा में खराब वायु गुणवत्ता के लिए वह जिम्मेदार नहीं हैं. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से हाथ जोड़कर अपील है कि अब सक्रिय हो जाएं. पूरा उत्तर भारत वायु प्रदूषण की चपेट में है.
Fri, Nov 3, 2023, 2: 04 PM IST
दिल्ली में 14 तरह की गतिविधियों पर रोक, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वायु प्रदूषण पर कहा कि न केवल दिल्ली बल्कि पूरे उत्तर भारत में यही स्थिति है. सभी सरकारों को एक साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है. दिल्ली में निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है. स्कूल खोलने को लेकर सोमवार को फैसला लिया जाएगा. लोगों से मेट्रो के इस्तेमाल की अपील की गई है. दिल्ली में 14 तरह की गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है.
Fri, Nov 3, 2023, 1: 32 PM IST
दिल्ली और नॉर्थ इंडिया में तेजी से बढ़ा है AQI
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर और GRAP-3 उपायों के सख्त कार्यान्वयन के मुद्दे पर दिल्ली सचिवालय में सभी संबंधित विभागों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली और नॉर्थ इंडिया में AQI तेजी से बढ़ा है.
#WATCH दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर और GRAP-3 उपायों के सख्त कार्यान्वयन के मुद्दे पर दिल्ली सचिवालय में सभी संबंधित विभागों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। pic.twitter.com/hRg8X6qQVQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2023
Fri, Nov 3, 2023, 1: 27 PM IST
ईरान में नशामुक्ति केंद्र में लगी आग, 27 की मौत
ईरानी मीडिया ने खबर दी है कि उत्तरी ईरान में नशामुक्ति केंद्र में आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई है जबकि 17 अन्य घायल हुए हैं.
Fri, Nov 3, 2023, 12: 36 PM IST
सुप्रीम कोर्ट ने निलंबित राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा को बिना शर्त माफी मांगने को कहा
सुप्रीम कोर्ट ने निलंबित राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिलकर प्रवर समिति के मुद्दे पर बिना शर्त माफी मांगने को कहा. कोर्ट ने कहा कि राज्यसभा के सभापति ‘आप’ विधायक की माफी पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे और आगे का रास्ता तलाशने का प्रयास करेंगे. कोर्ट ने ‘आप’ सांसद की याचिका पर सुनवाई दिवाली की छुट्टियों के बाद निर्धारित की, अटॉर्नी जनरल से इस मामले में आगे के घटनाक्रम की जानकारी देने को कहा.
Fri, Nov 3, 2023, 12: 19 PM IST
आज विश्व मंच पर भारत एक विश्वसनीय आवाज है, बोले सेना प्रमुख जनरल मनोज पाण्डे
सेना प्रमुख जनरल मनोज पाण्डे ने कहा कि आज विश्व मंच पर भारत एक विश्वसनीय आवाज है जो ‘ग्लोबल साउथ’ की चिंताओं को स्पष्ट करने में उल्लेखनीय और प्रभावी है. हमें अंतरराष्ट्रीय मामलों में राष्ट्रीय सुरक्षा की बढ़ती महत्ता और आर्थिक व सामरिक शक्ति पर ध्यान देने की आवश्यकता है. प्रौद्योगिकी, भू-राजनीति को अभूतपूर्व रूप से आगे बढ़ा रही है, यह न केवल सामरिक प्रतिस्पर्धा को, बल्कि युद्ध लड़ने के तरीकों को भी बदल रही है. भारत का दृष्टिकोण सभी देशों की संप्रभुत्ता, क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान और विवादों के शांतिपूर्ण हल पर जोर देता है.
Fri, Nov 3, 2023, 11: 50 AM IST
ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद समिति की याचिका खारिज की
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मामले को किसी अन्य न्यायाधीश को सौंपने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के आदेश को चुनौती देने वाली मस्जिद समिति की याचिका खारिज की.
Fri, Nov 3, 2023, 11: 32 AM IST
भारत की खाद्य विविधता वैश्विक निवेशकों के लिए फायदेमंद, बोले पीएम मोदी
वर्ल्ड फूड इंडिया 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र ने पिछले नौ वर्षों में 50,000 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आकर्षित किया है. भारत की खाद्य विविधता वैश्विक निवेशकों के लिए फायदेमंद है. भारत में महिलाओं में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का नेतृत्व करने की प्राकृतिक क्षमता है.
Fri, Nov 3, 2023, 11: 22 AM IST
मैतेई लीपुन के प्रमुख को ले जा रहे एक वाहन पर गोलीबारी
अज्ञात हमलावरों ने शुक्रवार सुबह इंफाल के लांगोल में मणिपुर के कट्टरपंथी समूह मैतेई लीपुन के प्रमुख को ले जा रहे एक वाहन पर गोलीबारी की. खबरों की मानें तो वाहन पर छह गोलियां लगी. मामले पर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
Fri, Nov 3, 2023, 11: 13 AM IST
नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में वर्ल्ड फूड इंडिया 2023 का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में वर्ल्ड फूड इंडिया 2023 का उद्घाटन किया. इसके तहत 1 लाख से अधिक एसएचजी सदस्यों को 380 करोड़ रुपये की प्रारंभिक पूंजी सहायता के वितरण की प्रक्रिया शुरू की गई.
Fri, Nov 3, 2023, 10: 48 AM IST
एल्विश यादव पर नोएडा में रेव पार्टी कराने का आरोप, केस दर्ज
बिग बॉस विजेता एल्विश यादव बुरे फंसे हैं. जानकारी के अनुसार उनके खिलाफ नोएडा में पुलिस ने केस दर्ज किया है. एल्विश पर नोएडा में रेव पार्टी कराने का आरोप लगा है.
Fri, Nov 3, 2023, 10: 43 AM IST
पीएम मोदी ने ‘वर्ल्ड फूड इंडिया 2023’ कार्यक्रम का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में ‘वर्ल्ड फूड इंडिया 2023’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
Fri, Nov 3, 2023, 10: 41 AM IST
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए
बीजेपी ने राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दो और उम्मीदवारों के नाम शुक्रवार को घोषित किए. पार्टी ने टोडाभीम (अजजा) सीट से रामनिवास मीणा और शिव सीट से स्वरूप सिंह खारा को मैदान में उतारा है. उल्लेखनीय है कि भाजपा इससे पहले तीन सूचियों में 182 उम्मीदवार तय कर चुकी है. इन दो और नाम के साथ वह कुल 184 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. राज्य की सभी 200 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी. नामांकन छह नवंबर तक दाखिल किए जा सकते हैं.
Fri, Nov 3, 2023, 10: 05 AM IST
आयकर विभाग ने तमिलनाडु के मंत्री वेलु के परिसरों पर छापे मारे
आयकर अधिकारियों ने तमिलनाडु के मंत्री ई वी वेलु से जुड़े कई स्थानों पर शुक्रवार को छापे मारे. सूत्रों ने विस्तृत जानकारी दिए बगैर बताया कि चेन्नई समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तलाशी ली जा रही है. द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के वरिष्ठ नेता वेलु अभी एम के स्टालिन नीत मंत्रिमंडल में लोक निर्माण मंत्री हैं.
Fri, Nov 3, 2023, 9: 36 AM IST
माथेरान-नेरल मिनी ट्रेन सेवा चार नवंबर से बहाल होगी
मुंबई के निकट प्रसिद्ध माथेरान-नेरल मिनी ट्रेन सेवा दिवाली की छुट्टियों से पहले चार नवंबर से बहाल हो जाएगी. मध्य रेलवे ने यह घोषणा की. मध्य रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नेरल से माथेरान के लिए सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर और पूर्वाह्न 10 बजकर 50 मिनट पर तथा माथेरान से नेरल के लिए अपराह्न पौने तीन बजे और शाम चार बजे ट्रेन सेवा उपलब्ध कराई जाएगी.
Fri, Nov 3, 2023, 8: 57 AM IST
आईएएस अधिकारी के परिसर सहित राजस्थान में कई जगह ईडी की छापेमारी जारी
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अपने सूत्र के हवाले से खबर दी है कि ‘जल जीवन मिशन’ घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एक आईएएस अधिकारी के परिसर सहित राजस्थान में ईडी की छापेमारी जारी है.
Fri, Nov 3, 2023, 8: 48 AM IST
अमेरिकी सदन ने इजराइल के लिए 14.5 अरब डॉलर की सहायता मंजूर की
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने हमास के साथ युद्ध कर रहे इजराइल को 14.5 अरब डॉलर की सैन्य सहायता मुहैया कराए जाने की बृहस्पतिवार को मंजूरी दी. यह मंजूरी हमास के साथ इस युद्ध में इजराइल के प्रति अमेरिका के व्यापक समर्थन को दर्शाती है, लेकिन इसके कारण सदन के नए स्पीकर माइक जॉनसन का दलगत रुख भी देखने को मिला जो डेमोक्रेटिक पार्टी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए सीधी चुनौती बन गया.
Fri, Nov 3, 2023, 8: 31 AM IST
बच्ची से बलात्कार करने का आरोपी झोलाछाप डॉक्टर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
फेज-1 थाना क्षेत्र में पड़ोस में रहने वाली 11 साल की बच्ची से गुरुवार को अपने क्लीनिक में बलात्कार करने के आरोपी झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Fri, Nov 3, 2023, 8: 11 AM IST
दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में
दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है. लोधी रोड इलाके में AQI 438, जहांगीरपुरी में 491, आरके पुरम इलाके में 486 और IGI एयरपोर्ट (टी 3) के आसपास 473 है.
Fri, Nov 3, 2023, 6: 53 AM IST
7 अक्टूबर को जो हुआ वह आतंकवाद का एक बड़ा कृत्य है
इटली में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि 7 अक्टूबर को जो हुआ वह आतंकवाद का एक बड़ा कृत्य है और उसके बाद जो कुछ हुआ, उसने पूरे क्षेत्र को एक अलग दिशा में लेकर गया है… इसके भीतर हमें विभिन्न मुद्दों के बीच संतुलन बनाना होगा… हमें आतंकवाद के ख़िलाफ़ खड़ा होना होगा लेकिन फ़िलिस्तीन का भी एक मुद्दा है. फ़िलिस्तीनी लोगों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए.
#WATCH रोम, इटली: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “7 अक्टूबर को जो हुआ वह आतंकवाद का एक बड़ा कृत्य है और उसके बाद जो कुछ हुआ, उसने पूरे क्षेत्र को एक अलग दिशा में लेकर गया है… इसके भीतर हमें विभिन्न मुद्दों के बीच संतुलन बनाना होगा… हमें आतंकवाद के ख़िलाफ़ खड़ा होना होगा… pic.twitter.com/GZJH2i1yIl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2023
Fri, Nov 3, 2023, 6: 51 AM IST
तलाशी के दौरान ईडी को कुछ नहीं मिला, ईडी की छापेमारी पर बोले के मंत्री राज कुमार आनंद
ईडी की छापेमारी पर दिल्ली के मंत्री राज कुमार आनंद ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि छापेमारी तो लोगों को परेशान करने का एक बहाना मात्र है. तलाशी के दौरान ईडी को कुछ नहीं मिला…मुझे लगता है कि इस देश में सच बोलना और दलितों की राजनीति करना, काम की राजनीति करना और आम आदमी पार्टी में रहना गुनाह हो चुका है.
#WATCH दिल्ली: ईडी की छापेमारी पर दिल्ली के मंत्री राज कुमार आनंद ने कहा, “छापेमारी तो लोगों को परेशान करने का एक बहाना है। तलाशी के दौरान ईडी को कुछ नहीं मिला।…मुझे लगता है कि इस देश में सच बोलना और दलितों की राजनीति करना, काम की राजनीति करना और आम आदमी पार्टी में रहना एक… https://t.co/Oa92HQl073 pic.twitter.com/dRpPbP5IND
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2023 Breaking NewsPublished Date
Fri, Nov 3, 2023, 10: 52 PM IST
Comments