एईएल के नई ऊर्जा तथा हवाई अड्डा कारोबार के राजस्व और कर-पूर्व मुनाफे में मजबूत वृद्धि दर्ज की गई. नए ऊर्जा व्यवसाय जिसमें सौर मॉड्यूल विनिर्माण भी शामिल है, का राजस्व तीन गुना होकर 1,939 करोड़ रुपये हो गया और कर-पूर्व मुनाफा 11 गुना होकर 628 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने कहा कि अब उसके पास चार गीगावॉट की परिचालन सौर विनिर्माण क्षमता है, जबकि मॉड्यूल की बिक्री 205 प्रतिशत बढ़कर 630 मेगावाट हो गई है.
Comments