लोकतंत्र की दौड़ में सिंगरौली ने दर्ज कराया वर्ल्ड रिकॉर्ड – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
एमपी की ऊर्जाधानी कही जाने वाली सिंगरौली ने आज अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है। लोकतंत्र के पर्व को मनाते हुए सिंगरौली जिला प्रशासन ने सिंगरौली रन फॉर डेमोक्रेसी का आयोजन किया था। जहां सात सौ से ज्यादा ग्राम पंचायत और दो नगर परिषद तथा नगर निगम क्षेत्र मिलाकर कुल 79 हजार लोग इस लोकतंत्र दौड़ में शामिल रहे। अलग-अलग क्षेत्र में एक साथ हुई इस दौड़ ने नया कीर्तिमान हासिल किया है और सिंगरौली जिले का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है।
जिला पंचायत के सीईओ गजेंद्र सिंह ने बताया कि इस दौड़ के आयोजन को लेकर पूरी तरह से तैयारी की गई थी। उम्मीद थी सिंगरौली वासी ज्यादा से ज्यादा शामिल होकर इस दौड़ को रिकॉर्ड में तब्दील करेंगे और ऐसा ही हुआ। सिंगरौली के लिए यह बहुत बड़ी बात है। उसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौड़ को देखकर लगा कि इस बार का जो विधानसभा चुनाव है, उसमें जिले भर में 75 प्रतिशत से ज्यादा का मतदान अवश्य होगा।
लोकतंत्र के पर्व के लिए आयोजित हुआ ‘सिंगरौली रन फॉर डेमोक्रेसी’
लोकतंत्र के पर्व पर आयोजित हुए ‘सिंगरौली रन फॉर डेमोक्रेसी’ कार्यक्रम में सिंगरौली जिले के सात सौ से अधिक ग्राम पंचायत और दो नगर परिषद क्षेत्र तथा नगर निगम क्षेत्र मिलकर 79 हजार लोग एक साथ एक समय पर दौड़े।
जिला पंचायत के सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने बताया कि जितनी उम्मीद की जा रही थी, उससे कहीं ज्यादा लोग इस लोकतंत्र की दौड़ में शामिल हुए। सिंगरौली ने अपना नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया। इसके लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित होने का सौभाग्य सिंगरौली को प्राप्त हो पाया।
दौड़ में बुजुर्ग, महिला और युवा उत्साहपूर्वक हुए शामिल
सिंगरौली जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित लोकतंत्र के पर्व को मनाने के लिए लोकतंत्र की दौड़ में बुजुर्ग वर्ग, महिला वर्ग, युवा वर्ग और स्कूली कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान उनमें काफी उत्साह देखने को मिला। सभी ने जिला प्रशासन की इस पहल को और इस कार्यक्रम के आयोजन को सराहा और लोगों तक संदेश और अपील देने की कोशिश की। इस बार आने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए भी कहा। लोकतंत्र की इस दौड़ में शामिल लोगों का कहना था कि पांच वर्ष के लिए हमें सरकार बनाना है। इसलिए हम बेहतर चुनाव के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और दूसरों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करें।
Comments