rbi:-6.5%-रह-सकती-है-gdp-ग्रोथ,-गवर्नर-ने-कहा-महंगाई-से-निपटने-को-बैंक-पूरी-तरह-से-तैयार
आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा से घरेलू बाजारों में तेजी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा से शुक्रवार को घरेलू बाजारों में तेजी रही. सुबह 11.15 बजे NIFTY 81.15 अंकों की बढ़ते के साथ 19,626.90 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, BSE Sensex 279.66 अंकों की बढ़त के साथ 65,911.23 पर कारोबार कर रहा था. एशियाई बाजारों में मजबूत रुख से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला. शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 257.41 अंक चढ़कर 65,888.98 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 78.25 अंक बढ़कर 19,624 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, टाइटन, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति, टाटा मोटर्स और इंडसइंड के शेयर लाभ में रहे. वहीं, लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल और पावर ग्रिड के शेयर में गिरावट आई. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84.35 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 1,864.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा से घरेलू बाजारों में तेजी

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा से शुक्रवार को घरेलू बाजारों में तेजी रही. सुबह 11.15 बजे NIFTY 81.15 अंकों की बढ़ते के साथ 19,626.90 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, BSE Sensex 279.66 अंकों की बढ़त के साथ 65,911.23 पर कारोबार कर रहा था. एशियाई बाजारों में मजबूत रुख से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला. शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 257.41 अंक चढ़कर 65,888.98 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 78.25 अंक बढ़कर 19,624 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, टाइटन, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति, टाटा मोटर्स और इंडसइंड के शेयर लाभ में रहे. वहीं, लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल और पावर ग्रिड के शेयर में गिरावट आई. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84.35 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 1,864.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.