ANM घर से स्वास्थ्य विभाग की टीम से सरकारी दवइयां बरामद की – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के दमोह में स्वास्थ्य विभाग ने ANM के घर से सरकारी दवाइयां भारी मात्रा में बरामद की हैं। इन दवाइयों से अवैध तरीके से लोगों का इलाज किया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया।
स्वास्थ्य विभाग की महिला से पूछताछ की जा रही है। उससे पता किया जा रहा है कि इतनी सारी सरकारी दवाइयां उसके पास कहां से आई हैं। यह कार्रवाई शुक्रवार की शाम को की गई है। महिला के पास केवल डिग्री है, वह कहीं भी नौकरी नहीं करती है। CMHO डॅा. सरोजनी बैक ने बताया कि उनके पास सूचना आई कि फुटेरा वार्ड चार न्रसिंह मंदिर के समीप रहने वाली कमला खरे नाम की महिला के घर बड़ी मात्रा में सरकारी दवाइयां रखी हैं। उसके द्वारा लोगों का इलाज भी किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद उन्होंने तीन सदस्यीय टीम बनाई और शुक्रवार की शाम महिला कमला खरे के घर छापा मारा।जहां बड़ी मात्रा में सरकारी दवाइयां और सिरिंज बरामद की गई है।
इस दौरान डीएचओ डा. रीता चटर्जी भी मौजूद थी। उन्होंने बताया कि महिला के पास एएनएम की योगयता है। वह कहीं भी नौकरी नहीं करती। उसने बताया कि कोविड काल के समय उसकी ड्यूटी लगाई गई थी। उस दौरान उसे यह दवाइयां मिली थी। महिला से पूछताछ की जा रही है। जांच टीम जो रिपोर्ट देगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर महिमा जैन, तहसीलदार सोनम पांडे के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
Comments