घटनास्थल पर जांच करती पुलिस – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
शहडोल के जैतपुर थाना क्षेत्र के दर्शीला चौकी अंतर्गत गोडिनबूडा के जंगल बहरीपानी के पास 30 वर्षीय युवक का सड़क पर खून से लथपथ शव मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना की जानकारी लगते ही जैतपुर थाना प्रभारी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि जंगल के रास्ते पर बीच सड़क पर अमर शाह अगरिया (पिता रामू अगरिया उम्र 30 वर्ष निवासी कोलमी छोट) का शव गोडिनबूडा के जंगल बहरीपानी में सड़क पर शव राहगीरों ने देखकर मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। मृतक अमर शाह बुधवार की दोपहर से घर से निकला था, जिसके बाद वह रात भर घर वापस नहीं लौटा। गुरुवार की सुबह जंगल के रास्ते में उसका शव मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट है। परिजन भी हत्या की आशंका जाता रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है। एफएसएल के डॉक्टर भी मौके पर पहुंचे हैं और शव के आसपास मिले खून को एफएसएल की टीम ने जब्त किया है।
चौकी प्रभारी झींक बिजुरी बृजेंद्र मार्को ने बताया है कि बुधवार की दोपहर से अमर शाह घर से निकला था, जिसके बाद उसका शव जंगल के रास्ते में मिला है। शव पर गंभीर चोट के निशान हैं। धारदार हथियार से वार कर हत्या करने की आशंका है। मामले की जांच की जा रही है।
Comments