खंडवा में साधू बनकर घूम रहे व्यक्ति के साथ मारपीट की गई। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश के खंडवा में कुछ गुस्साए लोगों ने एक साधु की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि नागा साधु ने यहां के एक व्यापारी को कुछ भभूत खिलाई, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। व्यापारी के परिजनों ने जब हल्ला मचाया तो मौके पर मौजूद लोगों ने नागा साधु को पकड़कर पीट दिया। इसी बीच किसी ने पुलिस को खबर कर दी। पुलिस साधु को डायल हंड्रेड की मदद से थाने ले आई, लेकिन इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिलने पर फिलहाल पूछताछ कर साधु को पुलिस ने छोड़ दिया है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि तीन नागा साधु शहर के घंटा घर व्यावसायिक क्षेत्र में घूम रहे थे। उन्हीं में से एक साधु यहां के एक व्यवसायी की दुकान पर पहुंच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नागा साधु ने व्यापारी के हाथ में कोई भभूति दी और मंत्र पड़े। इसके तुरंत बाद अचानक ही व्यापारी बेहोश होकर गिर पड़ा। जब व्यापारी के परिजनों ने हल्ला किया तो हम मौके पर पहुंचे और हमने साधु को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि नागा साधु के दो और साथी भी थे, जो मौका मिलते ही वहां से फरार हो गए। हालांकि इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत नहीं मिलने पर साधु से पूछताछ कर पुलिस ने उसे छोड़ दिया।
Comments