मुख्य बातें
Breaking News Live Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.
लाइव अपडेट
Tue, Aug 29, 2023, 10: 11 PM IST
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में कार खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में मंगलवार को एक रिश्तेदार के दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की खाई में कार के गिरने से मौत हो गई. पांवटा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मानवेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में नरिया राम (55), मनीषा देवी (28) और दुरमा देवी (52) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य संतोष कुमार (32) और बिमला देवी (52) घायल हो गए.
Tue, Aug 29, 2023, 7: 35 PM IST
सुप्रिया सुले ने कहा, सरकार को LPG सिलेंडर की कीमत में 500 से 700 रुपये करना चाहिए था
LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती पर NCP की कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, ये ‘जुमला’ सरकार है। 200 रुपये कम करने से क्या होगा. जब हमारी सरकार थी तो दाम 400 रुपये प्रति सिलेंडर थे, आज 1150 रुपये हैं. इन्हें 500 या 700 रुपये कम करना चाहिए था. ये सब चुनावी ‘जुमला’ है. उन्होंने साढ़े चार साल तक महंगाई के बारे में नहीं सोचा. महंगाई और बेरोजगारी के कारण कर्नाटक की जनता ने उन्हें खारिज कर दिया इसलिए केंद्र सरकार डरी हुई है.
Tue, Aug 29, 2023, 6: 45 PM IST
विपक्षी गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने मुंबई पहुंचे लालू प्रसाद यादव
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपने बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ 31 अगस्त से 1 सितंबर को होने वाली INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक से पहले मुंबई पहुंचे.
Tue, Aug 29, 2023, 6: 10 PM IST
सिलेंडर की कीमतें 1100 रुपये से घटकर 900 रुपये हो जाएंगी: हरदीप पुरी
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी ने कहा, पूरा देश इस फैसले का जोरदार स्वागत कर रहा है. लोगों को सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कमी मिलेगी और सिलेंडर की कीमतें 1100 रुपये से घटकर 900 रुपये हो जाएंगी. यह राजनीति से प्रेरित नहीं है, यह नागरिकों के प्रति सच्ची भावना से प्रेरित है. यह एक भाई का अपनी बहनों को उपहार है.
Tue, Aug 29, 2023, 5: 42 PM IST
LPG सिलेंडर कम होने पर पीएम मोदी का ट्वीट, बहनों का जीवन आसान होगा
केंद्रीय कैबिनेट ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर में 200 रुपये सब्सिडी देने का ऐलान कर दिया है. जबकि उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को 400 रुपये की सब्सिडी देने का भी ऐलान किया है. इधर इस घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और माताओं और बहनों की इसके लिए बधाई दी. पीएम ने ट्वीट किया और लिखा, रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है. गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा. मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है.
रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है। https://t.co/RwM1a1GIKd
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2023
Tue, Aug 29, 2023, 5: 28 PM IST
एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जताया आभार
एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, अब उज्जवला लाभार्थियों को रसोई गैस में 400 रुपये की सब्सिडी और अन्य सभी उपभोक्ताओं को रसोई गैस में 200 रुपये की छूट मिलेगी.
BJP President JP Nadda tweets on LPG price cut
“Now Ujjwala beneficiaries will get a subsidy of Rs 400 per cylinder and all other consumers will get a rebate of Rs 200 per cylinder” pic.twitter.com/sCB5XNGQKI
— ANI (@ANI) August 29, 2023
Tue, Aug 29, 2023, 4: 37 PM IST
बीजेपी ने अनिल एंटनी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया
भारतीय जनता पार्टी ने अनिल एंटनी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है. इसकी घोषणा नेशनल जेनरल सेक्रेट्री अरुण सिंह ने की.
Tue, Aug 29, 2023, 4: 33 PM IST
महाराष्ट्र में किसानों का प्रदर्शन
मुंबई में मंत्रालय भवन के अंदर किसान अपनी जमीन के लिए उचित मुआवजे की मांग करते हुए महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी इमारत की पहली मंजिल पर लगाए गए सुरक्षात्मक जाल पर कूद गए. पुलिस की कार्रवाई जारी है. राज्य मंत्री दादाजी भुसे मंत्रालय भवन के अंदर प्रदर्शनकारी किसानों से बात कर रहे हैं. कुछ किसानों को हिरासत में लेकर मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन भेजा गया है.
Tue, Aug 29, 2023, 4: 31 PM IST
कावेरी नदी का जल छोड़ने के आदेश के खिलाफ तमिलनाडु में किसानों का प्रदर्शन
तमिलनाडु के लिए कावेरी नदी का जल छोड़ने के आदेश को लेकर कर्नाटक सरकार के खिलाफ किसानों ने आज मांड्या में केआरएस बांध पर आंखों पर पट्टी बांधकर मौन विरोध प्रदर्शन किया.
Tue, Aug 29, 2023, 3: 26 PM IST
विपक्षी दलों की बैठक को लेकर लालू यादव ने दिया बड़ा बयान
राजद प्रमुख लालू यादव ने विपक्षी दलों की बैठक को लेकर अपने चिरपरिचित अंदाज में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वे नरेंद्र मोदी की नरेटी यानी गले पर चढ़ने जा रहे हैं.
Tue, Aug 29, 2023, 2: 27 PM IST
समय से पहले हो सकता है लोकसभा चुनाव
बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 किसी भी समय हो सकते हैं. यह जरूरी नहीं है कि वे समय पर ही हों. उन्होंने संकेत दिया है कि समय से पहले भी लोकसभा चुनाव हो सकता है.
Tue, Aug 29, 2023, 1: 36 PM IST
इमरान खान को रिहा करने का आदेश
इमरान खान की सजा पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. साथ ही हाईकोर्ट ने उन्हें रिहा करने का आदेश दिया है.
Tue, Aug 29, 2023, 1: 08 PM IST
दिल्ली पूरी तरह से मेहमानों का स्वागत के लिए तैयार है. दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि फंड की बात कर बीजेपी ने अपनी छोटी राजनीति को दर्शाया है. हमने फंड के बारे में बात नहीं की. हम सिर्फ दिल्ली को सजा रहे हैं. केंद्र सरकार ने G20 के लिए दिल्ली सरकार को कोई फंड नहीं दिया है. अगर दे देते तो बेहतर हो सकता था लेकिन उन्होंने नहीं दिया, फिर भी हमने कोई मांग नहीं की है.
#WATCH दिल्ली पूरी तरह से मेहमानों का स्वागत के लिए तैयार है…फंड की बात कर बीजेपी ने अपनी छोटी राजनीति को दर्शाया है। हमने फंड के बारे में बात नहीं की। हम सिर्फ दिल्ली को सजा रहे हैं… केंद्र सरकार ने G20 के लिए दिल्ली सरकार को कोई फंड नहीं दिया है। अगर दे देते तो बेहतर हो… pic.twitter.com/pjaTP8qkP5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2023
Tue, Aug 29, 2023, 1: 03 PM IST
हंगामे के कारण अनिश्चितकाल के लिए सत्र स्थगित
मणिपुर विधानसभा के एक दिवसीय सत्र की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद हंगामे के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित.
Tue, Aug 29, 2023, 12: 35 PM IST
14 सितंबर को सुनाया जाएगा फैसला
1984 सिख विरोधी दंगा मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार के खिलाफ दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला नहीं सुनाया है. सज्जन कुमार पर फैसला कोर्ट 14 सितंबर को सुनाएगी.
Tue, Aug 29, 2023, 10: 46 AM IST
मणिपुर में विभिन्न संगठनों के चार उग्रवादियों को अलग-अलग अभियान में गिरफ्तार किया गया और उनके पास से हथियार एवं गोला बारुद भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने एक बयान में मंगलवार को बताया कि तलाश अभियानों के दौरान पुलिस के दलों ने नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (इसाक मुइवा) और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक-एक उग्रवादी और इंफाल ईस्ट तथा बिष्णुपुर जिले से कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (लमयांबा खुमान गुट) के लिए काम करने वाले दो लोगों को पकड़ा. पुलिस ने कहा है कि उनके पास से छह आग्नेयास्त्र, पांच कारतूस और दो विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं. (भाषा)
Tue, Aug 29, 2023, 10: 35 AM IST
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आईएसआईएस से प्रेरित एसयूएफए की आतंकी साजिश के तहत राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से विस्फोटक और आईईडी सामग्री की जब्ती से संबंधित 2022 मामले में सरगना सहित दो वांछित फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
The National Investigation Agency (NIA) has arrested two wanted absconding accused, including the kingpin, in the 2022 case relating to seizure of explosives and IED material from district Chittorgarh of Rajasthan, as part of the ISIS-inspired terror conspiracy of the ‘SUFA’… pic.twitter.com/pwprLnDghj
— ANI (@ANI) August 29, 2023
Tue, Aug 29, 2023, 9: 48 AM IST
मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर नेशनल स्टेडियम में हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी.
Tue, Aug 29, 2023, 9: 16 AM IST
खेल दिवस की पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि भारत राष्ट्र के प्रति उनके योगदान पर गर्व है. मैं मेजर ध्यानचंद जी को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
On National Sports Day, my greetings to all sportspersons. India is proud of their contributions to the nation. I pay homage to Major Dhyan Chand Ji as well on his birth anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2023
Tue, Aug 29, 2023, 9: 13 AM IST
प्रधानमंत्री मोदी ने दी ओणम की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को ओणम की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा कि सभी को ओणम की शुभकामनाएं! आपका जीवन बेहतर स्वास्थ्य, अद्वितीय आनंद और अपार समृद्धि से भरा रहे. पिछले कई वर्षों में ओणम एक वैश्विक त्योहार बन गया है और यह केरल की जीवंत संस्कृति को खूबसूरती से प्रदर्शित करता है. फसल कटाई के अवसर पर मनाया जाने वाला त्योहार ओणम केरल में विशेष तौर पर धूमधाम से मनाया जाता है.
ഏവർക്കും ഓണാശംസകൾ! നിങ്ങളുടെ ജീവിതത്തിൽ നല്ല ആരോഗ്യം, സമാനതകളില്ലാത്ത സന്തോഷം, അപാരമായ സമൃദ്ധി എന്നിവ വർഷിക്കട്ടെ. കഴിഞ്ഞ കുറേ വർഷങ്ങളായി ഓണം ഒരു ആഗോള ഉത്സവമായി മാറി, അത് കേരളത്തിന്റെ ഊർജ്ജസ്വലമായ സംസ്കാരത്തെ മനോഹരമായി പ്രദർശിപ്പിക്കുന്നു.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2023
Tue, Aug 29, 2023, 8: 03 AM IST
अगले महीने यूरोप दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सितंबर के पहले हफ्ते में यूरोप की पांच दिन की यात्रा पर जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विदेश यात्रा के दौरान राहुल गांधी बेल्जियम में यूरोपीय आयोग के सांसदों से मुलाकात कर सकते हैं. इसके अलावा राहुल गांधी फ्रांस की राजधानी पेरिस में छात्रों को भी संबोधित कर सकते हैं.
Tue, Aug 29, 2023, 6: 54 AM IST
इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके
इंडोनेशिया के बाली सागर क्षेत्र में आज यानी मंगलवार भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.0 रही. भूकंप का केंद्र इंडोनेशिया के मातरम से 201 किलोमीटर उत्तर में धरती की सतह से 518 किलोमीटर नीचे था. अभी तक भूकंप से नुकसान का आंकड़ा नहीं मिल पाया है.
Breaking NewsHindi NewsPublished Date
Tue, Aug 29, 2023, 10: 11 PM IST
Comments