मुख्य बातें
नूंह में एक बार फिर तनाव है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात है. दरअसल, हिंसा के बाद एक बार फिर आयोजक नूंह में ब्रज मंडल यात्रा निकालने पर अड़े हैं. हालांकि प्रशासन ने यात्रा की अनुमती नहीं दी है, जबकि हिंदू पक्ष सावन के आखिरी सोमवार पर यात्रा निकालने पर अड़ा है. सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से ऐहतियातन नूंह समेत कई और इलाकों में धारा 144 लागू कर दी है. वहीं, मेवात इलाके के सभी शहरों में सुरक्षा के जबरदस्त इतजाम किये गये हैं. नूंह में इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है.
लाइव अपडेट
Mon, Aug 28, 2023, 6: 24 PM IST
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, स्थिति नियंत्रण में
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सब कुछ नियंत्रण में है. हमने पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया है और लोगों ने अपने रीति-रिवाज के अनुसार नूंह में जलाभिषेक किया.
Mon, Aug 28, 2023, 4: 02 PM IST
नल्हड़ मंदिर में 15 साधु-संतों, दक्षिणपंथी समूह के नेताओं ने की प्रार्थना
नूंह जिला प्रशासन ने 15 साधु- संतों और दक्षिणपंथी समूहों के नेताओं को सोमवार को हरियाणा के इस जिले के नल्हड़ इलाके में स्थित शिव मंदिर में पूजा करने की अनुमति दी. ‘सर्व जातीय हिंदू महापंचायत’ के ‘शोभा यात्रा’ के आह्वान के मद्देनजर नूंह को किले में तब्दील कर दिया गया है. अधिकारियों ने 31 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर सोमवार को यात्रा की अनुमति नहीं दी, लेकिन स्थानीय लोगों को श्रावण महीने के आखिरी सोमवार को अपने पास के मंदिरों में पूजा-अर्चना करने की अनुमति दी गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यात्रा के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और नूंह आ रहे कुछ साधु-संतों को गुरुग्राम में रोक दिया गया.
Mon, Aug 28, 2023, 10: 58 AM IST
आमरण अनशन पर बैठे संत जगतगुरु परमहंस आचार्य महाराज
हरियाणा के नूंह में अयोध्या से आए संत जगतगुरु परमहंस आचार्य महाराज को प्रशासन ने सोहना टोल प्लाजा पर रोक दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो अयोध्या से यहां आये हैं. प्रशासन ने हमें यहां रोक दिया है, वे हमें ना तो आगे बढ़ने दे रहे हैं और ना ही हमें वापस जाने दे रहे हैं इसलिए मैं आमरण अनशन कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन मुझे कहीं और शिफ्ट कर देंगे तो मैं वहां भी आमरण अनशन करूंगा.
Mon, Aug 28, 2023, 9: 34 AM IST
नूंह में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा
सर्व जातीय हिंदू महापंचायत की ओर से सोमवार को शोभा यात्रा निकालने का आह्वान किये जाने के मद्देनजर हरियाणा के नूंह और अन्य इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. प्राधिकारियों द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के बावजूद यात्रा का आह्वान किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि कड़ी निगरानी रखने के लिए अर्धसैनिक बलों सहित सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और अंतरराज्यीय तथा अंतर जिला सीमाओं पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. नूंह जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए सोमवार को शैक्षणिक संस्थानों और बैंकों को बंद रखने का आदेश दिया है. प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया है. इसने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लगा दी है, जिसके तहत सोमवार तक एक क्षेत्र में चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है.
Mon, Aug 28, 2023, 9: 25 AM IST
नूंह में यात्रा या समूह आंदोलन की अनुमति नहीं
हरियाणा में वीएचपी की यात्रा को लेकर एडीजी कानून एवं व्यवस्था ममता सिंह ने कहा है कि हमने किसी भी प्रकार की यात्रा या समूह आंदोलन की अनुमति नहीं दी है. उन्होंने कहा कि इंटरनेट सेवा निलंबित है. जांच चल रही है, 250 से अधिक आरोपी हैं, जिन्हें पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है. चार एसआईटी तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है.जो भी सोशल मीडिया के जरिए भड़काने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनके सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक कर दिए जाएंगे.
#WATCH | On VHP yatra in Nuh, Haryana Mamata Singh, ADG, Law & Order says, “We have denied (permission) for any type of yatra or group movement…Internet service is suspended…Investigation is underway, more than 250 accused have been identified and arrested. Four SITs are… pic.twitter.com/OKVODFS7i1
— ANI (@ANI) August 28, 2023
Mon, Aug 28, 2023, 8: 13 AM IST
आनेवालों की जांच की जा रही है
हरियाणा पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक धर्मबीर सिंह ने कहा है कि नूंह-गुरुग्राम सीमा पर हम संदिग्ध लोगों को प्रवेश देने से पहले उनकी जांच कर रहे हैं. नूंह से आईडी कार्ड वाले लोगों को ही आगे जाने की अनुमति दी जा रही है. इसके लिए जगह जगह चेकपॉइंट बनाये गये हैं. वहीं, हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने रविवार को नूंह में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन परीक्षा को स्थगित करने का ऐलान किया. सोमवार को होने वाली परीक्षा अब 4 सितंबर को होगी.
#WATCH | Dharambir Singh, Assistant Sub-Inspector, Haryana Police says “At Nuh-Gurugram border, we are checking suspicious people before providing them entry. People with ID cards from Nuh are only being allowed to go ahead. Checkpoints have been installed, in view of Vishwa… pic.twitter.com/QkKdVr8hlj
— ANI (@ANI) August 28, 2023
Mon, Aug 28, 2023, 7: 59 AM IST
हरियाणा में विश्व हिंदू परिषद की ओर से आज यात्रा के आह्वान को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने कहा है कि यहां स्थिति शांतिपूर्ण है. यात्रा आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई है. केवल नूंह के स्थानीय लोगों को ही जिले में प्रवेश की अनुमति है.
#WATCH | Haryana | Security arrangements made in view of Vishwa Hindu Parishad’s (VHP) call for Yatra today. Visuals from Nuh.
Inspector Kuldeep Singh, Haryana Police says, “Situation is peaceful here. Permission has not been granted to conduct ‘Yatra’. Only locals of Nuh are… pic.twitter.com/BP19MHWeVo
— ANI (@ANI) August 28, 2023
Mon, Aug 28, 2023, 7: 48 AM IST
नूंह में शोभायात्रा निकालने पर अड़े आयोजक
सर्व जातीय हिंदू महापंचायत की ओर से आज यानी सोमवार को शोभा यात्रा निकालने का आह्वान किए जाने के बाद नूंह समेत अन्य इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. प्रशासन की ओर से ब्रज मंडल यात्रा की अनुमति नहीं दिए जाने के बावजूद आयोजकों ने यात्रा का आह्वान किया है. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है. इसके साथ ही अंतरराज्यीय तथा अंतरजिला सीमाओं पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुछ हफ्ते पहले हुई नूंह हिंसा का जिक्र करते हुए रविवार को पंचकूला में कहा कि था कि यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है. उन्होंने कहा था कि यात्रा में भाग लेने के बजाय लोग जलाभिषेक के लिए अपने-अपने इलाकों के मंदिरों में जा सकते हैं.
Hindi NewsNuh ViolencePublished Date
Mon, Aug 28, 2023, 10: 35 PM IST
Comments