सम्मेलन के बहाने विधायक मालिनी ने जुटाई भीड़ – फोटो : amar ujala digital
विस्तार Follow Us
इंदौर के चार नंबर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा 35 सालों से नहीं हारी। छोटी अयोध्या कहे जाने वाले इस क्षेत्र में पांच बार गौड़ परिवार की झोली में भाजपा ने टिकट दिया है। इस बार मालिनी गौड़ चाहती है कि उनके पुत्र एकलव्य गौड़ को टिकट मिले, लेकिन दूसरे कई दावेदार भी इस क्षेत्र में सक्रिय हो गए है। गुजरात से आए विधायक भी क्षेत्र में घूम कर रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रहे है। इस बीच विधायक मालिनी गौड़ ने चार नंबर विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन कर ताकत दिखाने की कोशिश की,हालांकि इस सम्मेलन से दावेदार सांसद शंकर लालवानी ने दूरी बनाई। वे सम्मेलन में मौजूद नहीं थे।
सम्मेलन में शामिल गुजरात के विधायक कौशिक जैन के सामने गौड़ खेमे ने यह दिखाने का प्रयास किया है कि विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता और जनता उन्हें ही पसंद करती है। सम्मेलन में भोपाल के विधायक रामेश्वर शर्मा भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि 2023 की चुनाव बदले हुए भारत का सेमीफायनल है। भारत को रामराज्य बनाने की लड़ाई है। सभी को कमर कस के मैदान में उतरना होगा। तभी हम सेमीफायनल और लोकसभा का फायनल जीत सकते है।
गौड़ ने बनाई हिन्दूवादी नेता की इमेज
पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह गौड़ का जब निधन हुआ था तो उनके बेटे एकलव्य गौड़ की उम्र ज्यादा नहीं थी। भाजपा ने उनकी पत्नी मालिनी को टिकट दिया। उन्होंने लगातार दो मर्तबा चुनाव जीता। वे इंदौर की मेयर भी रह चुकी है। इस बार एकलव्य गौड़ सकि्य है और क्षेत्र में हिन्दूवादी नेता की इमेज बना रखी है। वे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमे से भी जुड़े है।
Comments