Sun, Aug 27, 2023, 11: 45 AM IST
मेघालय के ब्रायन डी खारप्रान ने 1700 से अधिक गुफाओं की खोज की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात में मेघालय के ब्रायन डी खारप्रान की चर्चा की. उन्होंने कहा, मुझे मेघालय के ब्रायन डी खारप्रान के बारे में बताते हुए बेहद खुशी हो रही है. उनकी स्पेलोलॉजी में काफी रुचि है. उन्होंने अपनी टीम के साथ 1700 से अधिक गुफाओं की खोज की और राज्य को विश्व गुफा मानचित्र पर रखा. पीएम मोदी ने बताया, उन्होंने वर्षों पहले तब इस क्षेत्र में इंट्रेस्ट जगी, जब उन्होंने कई स्टोरी बुक में इसके बारे में पढ़ी. उन्होंने 1990 में अपने दोस्त के साथ मिलकर एक एसोसिएशन बनाया. फिर इसके जरिए मेघायल के अनजान गुफाओं के बारे में पता लगाना शुरू किया. देखते ही देखते उन्होंने अपनी टीम के साथ 1700 से अधिक गुफाओं की खोज कर डाली.
Comments