सागर के पास बिलासपुर एक्सप्रेस पर ओएचई लाइन टूटकर गिर गई। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
सागर-बीना-कटनी रेलवे ट्रैक पर दौड़ रही बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस पर ओएचई लाइन टूटकर गिर गई। इससे इंजन का पैंड्राल टूट गया। लोको पायलट ने समय रहते ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद सभी यात्री ट्रेन से सकुशल उतर आए। थोड़ी देर के लिए हड़कंप की स्थिति बनी और रेल यातायात बाधित हुआ।
जानकारी के अनुसार हादसा सागर के खुरई और बघौरा रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। बिलासपुर-भोपाल ट्रेन 11.30 बजे खुरई स्टेशन से निकली। करीब 10 किलोमीटर चलने के बाद ओएचई तार को इंजन से जोड़ने वाला पैंड्राल टूट गया। लाइन टूटने की खबर फैलते ही ट्रेन में यात्रियों में हड़कंप मच गया। हर कोई गेट की तरफ आ गया।
कटनी से भोपाल जा रहे शिवम साहू ने बताया कि तार नीचे गिरने से गिट्टी की आवाज आ रही थी। तार हमारे कोच में उलझने लगा। करंट फैलने के डर से तुरंत चेन पुलिंग की। इसके बाद ट्रेन रुकी। सेफ्टी फीचर के कारण ओएचई लाइन के टूटते ही करंट सप्लाई बंद हो गई थी। लोको पायलट ने समय रहते ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद सभी यात्री ट्रेन से नीचे उतर आए। लोको पायलट ने रेलवे के उच्च अधिकारियों को सूचना देकर ओएचई लाइन की सप्लाई को रुकवाया।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, ओएचई लाइन कट होने की वजह से ट्रेन का पैंड्राल तार में फंस गया होगा। कटनी से बीना ट्रैक बंद कर लाइन की मरम्मत की गई। रेलवे की टावर टीम सुधार कर किया तीसरी लाइन से गाड़ियां निकाली गईं। जानकारी के अनुसार, ओएचई लाइन में 25 हजार वोल्ट की सप्लाई रहती है। तार टूटने की स्थिति में अर्थ मिलते ही लाइन फॉल्ट हो जाती है, लेकिन अर्थिंग मिलते ही विस्फोट जैसी आवाज आने लगती है इस घटना में भी ऐसा ही कुछ हुआ।
Comments