-इस खाता के माध्यम से पूरे भारत में धन राशि का आदान-प्रदान किया जा सकता है. -किसी भी सरकारी योजना के माध्यम से मिलना वाला लाभ इस खाते के माध्यम से अकाउंट धारक को दिया जाता है. -छः माह तक खाते का सुचारू रूप से चलाने पर आवेदक को ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी, जिसकी धनराशि दस हजार रुपये है. -जन धन योजना के माध्यम से खाता खुलवाने वाले खाताधारकों को रुपये डेबिट कार्ड दिया जाता है, जिससे उन्हें एटीएम के माध्यम से राशि को आसानी निकालने में सुविधा हो. -खाताधारक को मुफ्त में मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

-इस खाता के माध्यम से पूरे भारत में धन राशि का आदान-प्रदान किया जा सकता है.

-किसी भी सरकारी योजना के माध्यम से मिलना वाला लाभ इस खाते के माध्यम से अकाउंट धारक को दिया जाता है.

-छः माह तक खाते का सुचारू रूप से चलाने पर आवेदक को ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी, जिसकी धनराशि दस हजार रुपये है.

-जन धन योजना के माध्यम से खाता खुलवाने वाले खाताधारकों को रुपये डेबिट कार्ड दिया जाता है, जिससे उन्हें एटीएम के माध्यम से राशि को आसानी निकालने में सुविधा हो.

-खाताधारक को मुफ्त में मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है.