बाइक रैली – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
गुना का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा निकाली जा रही बाइक रैली के दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार अपनी बाइक पर बीजेपी का उल्टा झंडा लहराते हुए नजर आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश में 20 साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा गुना नगर के प्रमुख मार्गों से बाइक रैली का आयोजन किया गया। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी की जय जयकार के नारे भी लगाए जा रहे थे।
रैली में बीजेपी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंन्ह सिकरवार भी शामिल थे, लेकिन उनकी बाइक पर लगा बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल वाला ध्वज उल्टा लहरा रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Comments