भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा – फोटो : ANI
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के भोपाल उत्तर विधानसभा सीट से प्रत्याशी आलोक शर्मा की मुस्लिम समुदाय को लेकर की टिप्पणी पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने नोटिस जारी किया है। मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को नोटिस जारी कर 21 दिन में जवाब मांगा है। आलोक शर्मा की मुस्लिम समुदाय को लेकर की गई टिप्पणी के एक वायरल वीडियो पर कांग्रेस नेता अब्बास हफीज ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को शिकायत की थी। जिसके बाद आयोग ने सीएस को जांच कर रिपोर्ट देने नोटिस जारी किया है।
बता दें भाजपा उम्मीदवार आलोक शर्मा ने रतलाम जिले के जावरा में आयोजित एक कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय को संबोधित करते हुए कहा था कि आप भगवा पार्टी को आप वोट नहीं देंगे। आप भाजपा को वोट मत देना, लेकिन आप वोट देने भी मत जाना। 12 अगस्त को दिए इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद कांग्रेस नेता ने इसे अल्पसंख्यक समुदाय को धमकाने वाला बयान बताते हुए अल्पसंख्यक आयोग को शिकायत की थी। बता दें भाजपा की तरफ से हारी सीटों पर उतारे 39 प्रत्याशियों में आलोक शर्मा का भी नाम शामिल है।
Comments