पीड़ित व्यक्ति – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
राजगढ़ जिला मुख्यालय की प्रतिष्ठित कालोनियों में से एक नगर के बीचो-बीच स्थित पीटी कंपनी में बेचे गए प्लाट के मामले ने 10 साल बाद दोबारा से तूल पकड़ा है। मामले में फर्जी तरीके से प्लाट विक्रय करने के आरोप लगाए गए हैं। यह आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि विक्रय करने वाले के भाई ने ही लगाए हैं और कोतवाली पुलिस से मामले की लिखित में शिकायत भी की गई है।
दरअसल, राजगढ़ निवासी मुबारिक खान पिता इब्राहिम खान ने इंदौर निवासी शरीफ खान पिता इब्राहिम खान के खिलाफ शिकायती आवेदन कोतवाली थाने में देते हुए कहा, पीटी कंपनी के पीछे स्थित आवासीय भूमि जिसका सर्वे क्रमांक 695/2 रकबा 0.198 है। जो कि आवेदक ने झंडी बाई से विधिवत रजिस्ट्री कर क्रय की है और भूमि आवेदक के अधिपक्ष में राजस्व में भी अंकित है।
भूमि को शरीफ खान पिता इब्राहिम खान अपनी निजी भूमि बताकर प्लाट विक्रय कर रहा है और उन प्लाटों पर खरीदार निर्माण कार्य भी कर रहे हैं। ऐसे में पीड़ित पक्ष ने निर्माण कार्य पर रोक और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
Comments