इमामबाड़ा कब्जा विवाद लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंंपा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के धार शहर में आज भारी पुलिस बल तैनात रहा। धार के इमामबाड़े को लेकर आज सांस्कृतिक धरोहर रक्षा समिति द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया था। जिसे लेकर पूरे धार शहर में भय का माहौल है।
दरअसल, धार प्रशासन ने पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात करते हुए जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी थी। वहीं, धार के इमामबाड़ा क्षेत्र को पूरी तरह से प्रतिबंधित करते हुए वहां से आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया था और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। दोपहर में धार के लालबाग परिसर के सामने सैकड़ो की संख्या में हिंदू समाज के लोग इकट्ठा हुए जहां पर जमकर भाषण बाजी की। उसके बाद भारी संख्या में लोग ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय की तरफ कूच कर गए। रैली में लोग अपने हाथों में केसरिया ध्वज लिए हुए चल रहे थे। साथ ही रैली के दौरान पूरे रास्ते भर नारेबाजी की। रैली के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। जो रैली के साथ-साथ चलता रहा ताकि कहीं कोई अव्यवस्था न हो, भारी संख्या में लोग कलेक्ट्रेट कार्यालय के मेंन गेट तक पहुंचे जहां पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और एसपी मनोज कुमार सिंह को ज्ञापन सौंप कर धार के इमामबाड़ा परिसर को मुस्लिम समाज से मुक्त करने की मांग की गई। एक पत्र का हवाला देते हुए धार के इमामबाड़ा को लोक निर्माण विभाग का भवन बताते हुए इसे शासकीय संपत्ति बताया। अति शीघ्र इस पर कार्यवाही करते हुए खाली कराने की मांग की। वहीं, प्रशासन ने नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और साथ ही धार शहर वासियों से शांति की अपील भी की।
Comments