यूरोपीय स्पेस एजेंसी के डायरेक्टर जनरल ने दी शाबाशी
इसके साथ ही, यूरोपीय स्पेस एजेंसी के डायरेक्टर जनरल जोसेफ एशबैकर ने अपने ट्वीट के जरिए इसरो के वैज्ञानिकों को शाबाशी दी है. एजेंसी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अद्वितीय इसरो. चंद्रयान-3 और भारत के सभी लोगों को बधाई. नई तकनीक के प्रदर्शन और किसी दूसरे खगोलीय पिंड पर भारत की पहली सॉफ्ट लैंडिंग का यह कितना शानदार तरीका है.’ उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘शाबाश, मैं पूरी तरह प्रभावित हूं. हम भी इससे बड़ी सबक सीख रहे हैं और महत्वपूर्ण विशेषज्ञता दे रहे हैं. एक मजबूत अंतरराष्ट्रीय साझेदार एक शक्तिशाली साझेदार होता है.’
Comments