मारने के लिए तलवार लेकर दौड़ता युवक। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के सिंगरौली में एक युवक के सरेआम तलवार लेकर दौड़ने का मामला सामने आया है। युवक अपने ही जीजा के भाई के पीछे तलवार लेकर भाग रहा था। दोनों के बीच जमीन विवाद बताया जा रहा है। पीड़ित ने एसपी को आवेदन देकर जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार मामला सिंगरौली जिले के बरगवां थाना के बगदरी गांव का है। 4 अगस्त का मामला है। आरोपी का नाम अली अहमद बताया गया है। उसने जीजा के भाई हनीफ मोहम्मद को तलवार लेकर सड़क पर दौड़ाया। लोगों ने उसे बचाया। हनीफ मोहम्मद की शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
बता दें कि सिंगरौली में महिला द्वारा एक युवक को बंधक बनाकर चप्पलों से पिटाई करने का वीडियो वायरल होने का मामला शांत नहीं हुआ कि दूसरा वीडियो वायरल हुआ है। इसमें देखा जा सकता है कि किस तरीके से आरोपी द्वारा खुली तलवार लेकर पीड़ित को जान से मारने के लिए दौड़ाया जा रहा है। पीड़ित काफी डरा परेशान हैं और बुधवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी जान की सुरक्षा के लिए आवेदन पत्र दिया है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित के भाई के साले ने जमीनी विवाद को लेकर पीड़ित से गाली गलौज और मारपीट की। बाद में तलवार से हमला करने वाला था। शिकायत के बाद एडिशनल एसपी ने थाना प्रभारी को आदेशित करते हुए आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के बाद कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया है।
Comments