पुलिस की गिरफ्त में आरोपी – फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार Follow Us
मंदसौर पुलिस ने शराब तस्करी के केस में पिछले दस वर्षों से फरार स्थाई वारंटी को साधु के भेष में गिरफ्तार किया है। आरोपी इन दस सालों में उज्जैन, ओंकारेश्वर सहित अन्य स्थानों पर पिछले दस वर्षों से फरारी काट रहा था।
मंदसौर की वायडीनगर थाना पुलिस ने साधु का भेष बनाकर 10 साल से तीर्थस्थलों पर फरारी काट रहे बदमाश को आखिरकार धर दबोचा है। वायडी नगर थाना प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया की आरोपी नागेन्द्र सिंह पिता भगवान सिंह राजपूत निवासी ग्राम चपलाना जो कि शराब तस्करी का आरोपी है, साधु का भेष बनाकर उज्जैन, ओंकारेश्वर सहित अन्य मंदिरों में पुलिस से बचकर फरारी काट रहा था। ये थाने का स्थाई वारंटी है। मुखबिर से सूचना मिली कि ये जिले के अफजलपुर थाना क्षेत्र के एक मंदिर में साधु का भेष बनाकर छुपा हुआ है। तत्काल दबिश देकर नागेन्द्र सिंह को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को पुरस्कार देने देने की घोषणा की है।
Comments