shahdol:-सीएम-के-आगमन-पर-शहर-की-यातायात-व्यवस्था-में-बदलाव;-जानिए-कैसा-रहेगा-रूट-और-पार्किंग-प्लान
यातायात व्यवस्था में किया गया परिवर्तन। - फोटो : Amar Ujala Digital विस्तार Follow Us मुख्यमंत्री के 23 अगस्त को जिला आगमन पर शहर की यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन करते हुए रूट प्लान एवं पार्किंग प्लान तैयार किया गया है। इस संबंध में यातायात डीएसपी ने बताया कि भारी वाहन हल्के वाहन जो अनूपपुर से शहडोल होकर पाली उमरिया जाना है वो सीधे बाईपास होकर निकलेंगे। शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे। कोई भी वाहन थुरवार टोल प्लाजा से सोहागपुर थाना के बीच आम रोड पर खड़ा नहीं होगा। ऐसे वाहन जो सिंहपुर से शहडोल होकर उमरिया पाली रीवा तरफ जाना चाहते हैं वे बगिया तिराहा से न्यू वर स्टैण्ड-गंगा तिराहा होकर भूसा तिराहा से वाईपास होकर जाएंगे। ऐसे वाहन जो सिहपुर से बुढार अनूपुर जाना चाहते हैं वो नमुरा तिराहा से खैरहा होकर जाएंगे। शहडोल नहीं  आएंगे। ऐसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था मुख्यमंत्री का जनदर्शन कार्यक्रम न्यू गांधी चौक से पॉलिटेक्नीक कालेज ग्राउंड तक प्रस्तावित है, जन दर्शन कार्यक्रम के दौरान सड़क के एक तरफ ट्राफिक सुचारू रूप से संचालित रहेगा। जनदर्शन कार्यक्रम वाले मुख्य मार्ग पर जनदर्शन के दौरान सामान्य ट्रैफिक पूर्णतः बंद रहेगा।  वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था इस दौरान जय स्तम्भ से रेलवे स्टेशन जाने हेतु मछली तालाब के सामने की रोड से होकर पुलिस लाइन से घरौला मोहल्ला होते हुए इन्द्रा चौक से स्टेशन तरफ जा सकेंगे। इसी तरह न्यू गांधी चौक एवं जैन मन्दिर से बस स्टैंड जाने के लिए रेलवे स्टेशन से दरभंगा चौक से इन्द्रा चौक से बस स्टैण्ड जा सकेंगे। ब्यौहारी, गौहपारू एवं जयसिंहनगर से आने वाली बसों की पार्किंग होमगार्ड लाइन के ग्राउण्ड में की जाएगी। जहां से आम जनता/ नागरिक जय स्तम्भ चौक से निगम कालोनी रोड होते हुए उत्तर वन मंडल कार्यालय वाली रोड से पालीटेक्निक आम सभा स्थल तक पहुंचेंगे। बसों की पार्किंग बाणगंगा मैदान में सोहागपुर बुटार तरफ से आने वाली बसों की पार्किंग बाणगंगा मैदान में की जाएगी। यहां से आम जनता नागरिक जय स्तम्भ-निगम कॉलोनी रोड होते हुए उत्तर वन मंडल कार्यालय वाली रोड से पालीटेक्निक आम सभा स्थल तक पहुंचेंगे। स्कूली कॉलेज के छात्र-छात्राओं को लाने वाली बसों की पार्किंग पालिटेक्निक कालेज के पास सरस्वती स्कूल मैदान में की जाएगी जो बसे जय स्तम्भ-निगम कालोनी रोड होते हुए उत्तर वन मंडल कार्यालय वाली रोड से सरस्वती स्कूल ग्राउंड तक पहुचेंगी। वीआईपी वाहन पार्किंग गुड शेफर्ड स्कूल के अन्दर ग्राउण्ड में की जाएगी। जहां वाहन पार्क कर अपने निर्धारित सेक्टर में बैठेंगे।   

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यातायात व्यवस्था में किया गया परिवर्तन। – फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार Follow Us

मुख्यमंत्री के 23 अगस्त को जिला आगमन पर शहर की यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन करते हुए रूट प्लान एवं पार्किंग प्लान तैयार किया गया है। इस संबंध में यातायात डीएसपी ने बताया कि भारी वाहन हल्के वाहन जो अनूपपुर से शहडोल होकर पाली उमरिया जाना है वो सीधे बाईपास होकर निकलेंगे। शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे। कोई भी वाहन थुरवार टोल प्लाजा से सोहागपुर थाना के बीच आम रोड पर खड़ा नहीं होगा।

ऐसे वाहन जो सिंहपुर से शहडोल होकर उमरिया पाली रीवा तरफ जाना चाहते हैं वे बगिया तिराहा से न्यू वर स्टैण्ड-गंगा तिराहा होकर भूसा तिराहा से वाईपास होकर जाएंगे। ऐसे वाहन जो सिहपुर से बुढार अनूपुर जाना चाहते हैं वो नमुरा तिराहा से खैरहा होकर जाएंगे। शहडोल नहीं 

आएंगे।

ऐसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था
मुख्यमंत्री का जनदर्शन कार्यक्रम न्यू गांधी चौक से पॉलिटेक्नीक कालेज ग्राउंड तक प्रस्तावित है, जन दर्शन कार्यक्रम के दौरान सड़क के एक तरफ ट्राफिक सुचारू रूप से संचालित रहेगा। जनदर्शन कार्यक्रम वाले मुख्य मार्ग पर जनदर्शन के दौरान सामान्य ट्रैफिक पूर्णतः बंद रहेगा। 

वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था
इस दौरान जय स्तम्भ से रेलवे स्टेशन जाने हेतु मछली तालाब के सामने की रोड से होकर पुलिस लाइन से घरौला मोहल्ला होते हुए इन्द्रा चौक से स्टेशन तरफ जा सकेंगे। इसी तरह न्यू गांधी चौक एवं जैन मन्दिर से बस स्टैंड जाने के लिए रेलवे स्टेशन से दरभंगा चौक से इन्द्रा चौक से बस स्टैण्ड जा सकेंगे। ब्यौहारी, गौहपारू एवं जयसिंहनगर से आने वाली बसों की पार्किंग होमगार्ड लाइन के ग्राउण्ड में की जाएगी। जहां से आम जनता/ नागरिक जय स्तम्भ चौक से निगम कालोनी रोड होते हुए उत्तर वन मंडल कार्यालय वाली रोड से पालीटेक्निक आम सभा स्थल तक पहुंचेंगे।

बसों की पार्किंग बाणगंगा मैदान में
सोहागपुर बुटार तरफ से आने वाली बसों की पार्किंग बाणगंगा मैदान में की जाएगी। यहां से आम जनता नागरिक जय स्तम्भ-निगम कॉलोनी रोड होते हुए उत्तर वन मंडल कार्यालय वाली रोड से पालीटेक्निक आम सभा स्थल तक पहुंचेंगे। स्कूली कॉलेज के छात्र-छात्राओं को लाने वाली बसों की पार्किंग पालिटेक्निक कालेज के पास सरस्वती स्कूल मैदान में की जाएगी जो बसे जय स्तम्भ-निगम कालोनी रोड होते हुए उत्तर वन मंडल कार्यालय वाली रोड से सरस्वती स्कूल ग्राउंड तक पहुचेंगी। वीआईपी वाहन पार्किंग गुड शेफर्ड स्कूल के अन्दर ग्राउण्ड में की जाएगी। जहां वाहन पार्क कर अपने निर्धारित सेक्टर में बैठेंगे। 
 

Posted in MP