मंदसौर में कलाकार झुलस गया। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मंदसौर में पशुपतिनाथ की सवारी के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मुंह से आग निकालने का करतब दिखाने वाला युवा कलाकार खुद ही आग की चपेट में आ गया। हालांकि वक्त रहते आग बुझा ली गई, जिससे अनहोनी टल गई। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
श्री पशुपतिनाथ शयन कालीन आरती युवा मंडल द्वारा आज श्रावण के सातवें सोमवार को मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ की अष्टधातु से निर्मित प्रतिमा की शाही पालकी यात्रा निकाली जा रही थी। जिसमें उज्जैन के कलाकारों द्वारा धार्मिक गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति के साथ करतब भी दिखाए जा रहे थे लेकिन कलाकार द्वारा पेट्रोल मुंह में लेकर फायर करने के दौरान एक घटना घटित हो गई। इससे कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि पशुपतिनाथ की शाही पालकी यात्रा में बाहर से कई कलाकार बुलाए गए थे जो धार्मिक गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति के साथ करतब भी दिखा रहे थे। इसी दौरान मां कालका का रूप धरे रॉकी नमक कलाकार ने जब मुंह में पेट्रोल भरकर फायर करने का प्रयास किया तो आग ने उनके चेहरे को अपनी चपेट में ले लिया हालाकि कलाकार ने मुखौटा पहन रखा था जिसके चलते कलाकार रॉकी ने तुरंत ही मुखौटा निकालकर फेंक दिया। इससे वह ज्यादा घायल नहीं हुआ तुरंत ही उनको ट्रीटमेंट देकर रूम पर भेज दिया गया। आयोजन समिति का कहना है कि हमने कलाकारों को ऐसे रिस्की करतब दिखाने के लिए मना किया था लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने करतब दिखाया जिससे यह घटना घटित हुई।
Comments