छापेमारी करती NIA की टीम – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने शनिवार को जबलपुर में दबिश देकर एक प्रतिबंधित संगठन आईएसआईएस के मेंबर को देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एनआईए की टीम ने मई के अंतिम सप्ताह में दबिश देकर जबलपुर से प्रतिबंधित संगठन आईएसआईएस के तीन कार्यकर्ताओं को पहले भी गिरफ्तार किया था। अब ये चौथा साथी पकड़ा गया है।
गौरतलब है कि एनआईए की टीम ने 26 मई को दबिश देकर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त आईएसआईएस के सदस्य सैय्यद मामूर अली, मोहम्मद आदिल खान, मोहम्मद शाहिद खान को गिरफ्तार किया था। मोहम्मद आदिल खान आईएसआईएस के संबंध में सोशल मीडिया में पोस्ट डालता थी। सैय्यद मामूर अली ने सोशल मीडिया में एक ग्रुप बनाया था तथा अवैध हथियार की सप्लाई में वह शामिल था। उनके पास अवैध हथियार व आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए थे। एनआईए की टीम ने शनिवार को दबिश देकर पूर्व में गिरफ्तार तीन आरोपियों के साथी कासिफ खान को भी गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि मुस्लिम युवकों को ब्रेन बॉश कर कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित करता था। एनआईए की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर भोपाल ले गई है।
एनआईए के एक अधिकारी ने कहा कि कासिफ खान अन्य लोगों के साथ, भोले-भाले मुस्लिम युवाओं को आईएसआईएस के लिए काम करने के लिए कट्टरपंथी बनाने के लिए ‘दावा’ कार्यक्रम आयोजित करने में शामिल था, जो एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी इस्लामी समूह है जो दुनिया भर में बड़े आतंकी हमलों को अंजाम देने में शामिल रहा है। प्रवक्ता ने कहा कि एनआईए आतंकी मॉड्यूल को खत्म करने और आईएसआईएस के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए व्यापक जांच कर रही है।
Comments