बांध में ये लोग थे फंसे
अधिकारियों ने बताया कि बांध में फंसे लोगों में से पांच… बहादुर सिंह, भूपेश ठाकुर, रूप सिंह, बाबू राम और अंगद कुमार… वन विभाग के कर्मचारी, जबकि अन्य पांच स्थानीय लोग जिनकी पहचान नैन सिंह, डागू राम, हेम राज, बुधि सिंह और धर्मेंद्र के रूप में की गई है.
Comments