फाइल फोटो – फोटो : अमर उजाला
Amit Shah in Madhya Pradesh News Live : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। वे दोपहर 12: 25 बजे कुशाभाउ ठाकरे सभागार में प्रदेश सरकार के गरीब कल्याण महा अभियान 2003-2023 के रिपोर्ट कार्ड को लांच करेंगे।
10: 46 AM, 20-Aug-2023
यातायात व्यवस्था में किया गया बदलाव
भोपाल यातायात पुलिस ने गृहमंत्री के दौरे को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किए हैं। स्टेट हैंगर से कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर तक आवागमन के दौरान सुबग 11 बजे से तीन बजे तक यात्री बसों का डायवर्सन किया गया है। इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ये बसें हलालपुर बस स्टेण्ड पर समाप्त होंगी। राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैण्ड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड तक जा सकेंगी।
09: 19 AM, 20-Aug-2023
Amit Shah MP Visit : गृहमंत्री अमित शाह का मध्यप्रदेश दौरा आज, शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड करेंगे जारी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज (रविवार) एक बार फिर भोपाल आ रहे हैं। शाह शिवराज सरकार के साढ़े 18 साल का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। इस रिपोर्ट कार्ड को गरीब कल्याण महाअभियान नाम दिया गया है। इसके बाद शाह ग्वालियर जाएंगे और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे।
केन्द्रीय गृहमंत्री शाह दोपहर 12: 10 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुचेंगे। जहां से 12: 25 बजे कुशाभाउ ठाकरे सभागार में प्रदेश सरकार के गरीब कल्याण महा अभियान 2003-2023 के रिपोर्ट कार्ड को लांच करेंगे। अमित शाह दोपहर 2: 40 बजे भोपाल एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। शाह 3: 35 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। फिर 3: 55 बजे अटल बिहारी वाजपेयी सभागार, जीवाजी विश्वविद्यालय पहुचंकर पार्टी की वृहद प्रदेश कार्यसमिति बैठक को सम्बोधित करेंगे। शाम 5: 30 बजे होटल आदित्याज में आयोजित संगठनात्मक बैठकों में मार्गदर्शन प्रदान कर रात 7: 45 बजे ग्वालियर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
Comments