केबिन क्रू के एक सदस्य को अनुचित तरीके से छुआ
इससे पहले भी इस तरह की घटना देखने को मिल चुकी है. यह घटना जनवरी में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर दिल्ली-हैदराबाद स्पाइसजेट की उड़ान से दो यात्रियों को उतारने के कुछ महीनों बाद देखने को मिली. उस वक्त एक यात्री ने कथित तौर पर केबिन क्रू के एक सदस्य को अनुचित तरीके से छुआ. यही नहीं उसके द्वारा गलत व्यवहार भी किया गया था. फ्लाइट के उड़ने से पहले उस व्यक्ति और उसके सह-यात्री को हवाई अड्डे पर एक सुरक्षा दल को सौंप दिया गया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया था.
Comments