gadar-2:-सनी-देओल-का-अनोखा-फैन,-पिता-की-याद-में-ग्रामीणों-को-दिखाई-गदर-2,-dj-की-धुन-पर-ट्रैक्टर-में-पहुंचे-लोग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Fri, 18 Aug 2023 02: 40 PM IST उज्जैन जिले की घटिया तहसील के गांव बकानिया में रहने वाले लक्ष्मीनारायण जाट सनी देओल के दीवाने थे। सनी देओल से प्रेरित होकर उन्होंने फिल्म 'गदर' में सनी देओल ने जो किरदार निभाया गया था। उसी किरदार में अपनी तस्वीरें बनवाईं थी और इन्हें सनी देओल के साथ लगवाया था। गांव के लोग लक्ष्मीनारायण को 'गदर सेठ' के नाम से बुलाया करते थे। जब से लक्ष्मीनारायण को फिल्म 'गदर-2' आने की बात पता चली थी वे इस फिल्म को देखने के लिए बेताब थे, लेकिन इस बीच उनका निधन हो गया। लक्ष्मीनारायण के बेटे धर्मेंद्र जाट ने अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए पूरे गांव को सनी देओल की 'गदर-2' दिखाने का फैसला किया। धर्मेंद्र उज्जैन के कॉसमॉस मॉल में पीवीआर की बुकिंग कराने पहुंचे, लेकिन इतने लोगों की एक साथ टिकट की बुकिंग नहीं हो पाई। इसके बाद धर्मेंद्र ने सांवेर में स्थित मोती पीवीआर में टिकट बुक कराई और डीजे के साथ फिल्म 'गदर-2' के गाने बजाते हुए ग्रामीण फिल्म देखने सिनेमा हॉल पहुंचे।  धर्मेंद्र जाट ने बताया कि पिता लक्ष्मीनारायण जाट ने 2001 में सनी देओल की फिल्म गदर देखी, तभी से वो उनके फैन बन गए थे। इसके बाद उसी दौरान पिताजी रोजाना 'गदर' फिल्म देखने जाते थे। कभी दोस्त को ले जाते, तो कभी गांव में से किसी अन्य को ले जाते। इसके बाद भी पिताजी का फिल्म के प्रति मोह कम नहीं हुआ तो उन्होंने एक टीवी और वीसीआर मंगवाकर गांव के मंदिर में लगवा दिया, जहां दिन भर 'गदर' फिल्म चलती थी। पिता का 'गदर' फिल्म की ओर लगाव देखकर गांव वालों ने उनका नाम ही 'गदर सेठ' रख दिया था। ट्रैक्टरों पर सवार होकर फिल्म देखने पहुंचे ग्रामीण घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के बकानिया गांव से 40 से अधिक ट्रैक्टरों पर सैकड़ों लोग सवार होकर 'गदर-2' देखने सांवेर स्थित सिनेमा हॉल पहुंचे। ग्राम पंचायत सचिव जितेन्द्र सिंह सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में लक्ष्मीनारायण जाट थे, जिन्हें 'गदर सेठ' के नाम से भी जाना जाता था। उनका निधन आज ही के दिन हुआ था इसलिए वो उनके पुत्र धर्मेंद्र जाट ने सैकड़ों गांववासियों को ट्रैक्टर पर ले जाकर 'गदर-2' फिल्म को दिखाया।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Fri, 18 Aug 2023 02: 40 PM IST

उज्जैन जिले की घटिया तहसील के गांव बकानिया में रहने वाले लक्ष्मीनारायण जाट सनी देओल के दीवाने थे। सनी देओल से प्रेरित होकर उन्होंने फिल्म ‘गदर’ में सनी देओल ने जो किरदार निभाया गया था। उसी किरदार में अपनी तस्वीरें बनवाईं थी और इन्हें सनी देओल के साथ लगवाया था। गांव के लोग लक्ष्मीनारायण को ‘गदर सेठ’ के नाम से बुलाया करते थे। जब से लक्ष्मीनारायण को फिल्म ‘गदर-2’ आने की बात पता चली थी वे इस फिल्म को देखने के लिए बेताब थे, लेकिन इस बीच उनका निधन हो गया। लक्ष्मीनारायण के बेटे धर्मेंद्र जाट ने अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए पूरे गांव को सनी देओल की ‘गदर-2’ दिखाने का फैसला किया। धर्मेंद्र उज्जैन के कॉसमॉस मॉल में पीवीआर की बुकिंग कराने पहुंचे, लेकिन इतने लोगों की एक साथ टिकट की बुकिंग नहीं हो पाई। इसके बाद धर्मेंद्र ने सांवेर में स्थित मोती पीवीआर में टिकट बुक कराई और डीजे के साथ फिल्म ‘गदर-2’ के गाने बजाते हुए ग्रामीण फिल्म देखने सिनेमा हॉल पहुंचे। 

धर्मेंद्र जाट ने बताया कि पिता लक्ष्मीनारायण जाट ने 2001 में सनी देओल की फिल्म गदर देखी, तभी से वो उनके फैन बन गए थे। इसके बाद उसी दौरान पिताजी रोजाना ‘गदर’ फिल्म देखने जाते थे। कभी दोस्त को ले जाते, तो कभी गांव में से किसी अन्य को ले जाते। इसके बाद भी पिताजी का फिल्म के प्रति मोह कम नहीं हुआ तो उन्होंने एक टीवी और वीसीआर मंगवाकर गांव के मंदिर में लगवा दिया, जहां दिन भर ‘गदर’ फिल्म चलती थी। पिता का ‘गदर’ फिल्म की ओर लगाव देखकर गांव वालों ने उनका नाम ही ‘गदर सेठ’ रख दिया था।

ट्रैक्टरों पर सवार होकर फिल्म देखने पहुंचे ग्रामीण
घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के बकानिया गांव से 40 से अधिक ट्रैक्टरों पर सैकड़ों लोग सवार होकर ‘गदर-2’ देखने सांवेर स्थित सिनेमा हॉल पहुंचे। ग्राम पंचायत सचिव जितेन्द्र सिंह सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में लक्ष्मीनारायण जाट थे, जिन्हें ‘गदर सेठ’ के नाम से भी जाना जाता था। उनका निधन आज ही के दिन हुआ था इसलिए वो उनके पुत्र धर्मेंद्र जाट ने सैकड़ों गांववासियों को ट्रैक्टर पर ले जाकर ‘गदर-2’ फिल्म को दिखाया।

Posted in MP