प्रेसवार्ता करतीं एसएसपी अमनीत कौंडल। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार Follow Us
खन्ना पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार सप्लाई करने वाले गैंग के पांच गुर्गों को गिरफ्तार कर उनसे चार पिस्तौल बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की उम्र 18 से 20 वर्ष है। गिरोह का मास्टरमाइंड मध्य प्रदेश का युवक है और वह बीएससी का छात्र है। सभी युवक सोशल मीडिया के जरिये एक दूसरे के संपर्क में आए थे।
एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि चार अगस्त को पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कुछ लोग अवैध हथियारों की सप्लाई करते हैं। अगर दोराहा जीटी रोड पर नाकाबंदी करें तो इन्हें पकड़ा जा सकता है। सूचना के आधार पर एसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने अपनी टीम के साथ नाकाबंदी कर आरोपी बिक्रमजीत सिंह तरनतारन, जश्नप्रीत सिंह अमृतसर, दलजीत सिंह, जशनदीप सिंह गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक पिस्टल बरामद कर दोराहा थाने में मामला दर्ज किया था। इसके बाद आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे मध्य प्रदेश के जिला भिंड के गांव खैरोली में रहने वाले वपिंद्र सिंह से हथियार लेकर आए थे। पुलिस ने 7 अगस्त को अरोपी वपिंद्र सिंह को मामले में नामजद किया और 13 अगस्त को कोर्ट से अथॉरिटी लेकर वपिंद्र सिंह के गिरफ्तारी वारंट लेकर मध्य प्रदेश में छापा मारा। वहां से पुलिस ने तीन पिस्तौल समेत आरोपी वपिंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
Comments