हिंदू धर्म अत्यंत प्राचीन : गुलाम नबी आजाद
एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा, हमारे हिंदुस्तान में इस्लाम 1500 साल पहले आया है. हिंदू धर्म बहुत पुराना है. कुछ मुसलमान बाहरी मूल से आए होंगे और मुगल सेना में सेवा की होगी. इसके बाद भारत में लोग हिंदू धर्म से इस्लाम में परिवर्तित हो गए. और उसकी मिसाल हमारी कश्मीर है. जहां 600 साल पहले लोगों के इस्लाम में परिवर्तित होने से पहले आबादी मुख्य रूप से कश्मीरी पंडितों की थी. उन्होंने आगे कहा, यह मुझे इस बात की पुष्टि करने के लिए प्रेरित करता है कि सभी शुरू में हिंदू विरासत के साथ पैदा हुए हैं. चाहे हिंदू, मुस्लिम, राजपूत, ब्राह्मण, दलित, कश्मीरी या गुज्जर हों हम सभी इस मातृभूमि का हिस्सा हैं. हमारी जड़ें इस भूमि में हैं. उन्होंने कहा, भारत में हिंदू धर्म इस्लाम से भी बहुत पुराना है. हमारे देश में मुसलमान हिंदू से धर्मांतरण के कारण हैं और कश्मीर में सभी मुसलमान कश्मीरी पंडितों से धर्मांतरित हुए हैं. सभी का जन्म हिन्दू धर्म में ही हुआ है.
Comments