अमर उजाला
Wed, 16 August 2023
सीहोर के कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में इन दिनों श्रद्धालुओं का मिनी कुंभ लगा हुआ है.
अधिक मास की अमावस्या के अवसर पर सीवन नदी से 11 किमी लंबी कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है.
प्रदीप मिश्रा की इस कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए शिव भक्तों का सैलाब उमड़ा है.
सीवन नदी के तट पर हजारों की तादाद में शिव भक्त पहुंचे, यहां कुंभ मेले जैसा नजारा दिखाई दिया.
इस भव्य कांवड़ यात्रा का करीब 300 से ज्यादा जगहों पर स्वागत किया जाएगा.
कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी. दो दर्जन डीजे और सैंकड़ों झांकिया इस यात्रा में शामिल हो रही हैं.
देश के कोने-कोने से श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल होने आए हैं, शहर के कई होटल और लॉज फुल हो चुके हैं.
श्रद्धालुओं के नाश्ते, पेयजल की व्यवस्था की गई है, साथ ही कई सेवा शिविर भी लगाए गए हैं.
लव जिहाद: पति-बच्चों को छोड़ प्रेमी संग भागी विदेश!
Read Now
Comments