khandwa:-आरूद-गांव-में-सड़क-हादसा;-पिकअप-का-टायर-फटने-से-30-मजदूर-हुए-घायल,-जिला-अस्पताल-में-भर्ती
अस्पताल में भती हादसे घायल हुए लोग। - फोटो : Amar Ujala Digital विस्तार Follow Us मध्यप्रदेश के खंडवा में मजदूरों को लेकर जा रहा एक पिकअप वाहन पलट गया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय पिकअप में लगभग 30 से 40 मजदूर सवार थे। हादसा उस वक्त हुआ जब ये सभी अरबी के खेतों में मजदूरी करने आरूद गांव से होते हुए भीकनगांव जा रहे थे। तभी अचानक रास्ते में पिकअप वाहन का टायर फट गया और वाहन सड़क से दूर पलटी खा गया। पिकअप पलटने से करीब 30 मजदूर घायल हुए हैं। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं, हालांकि गनीमत रही के कोई गम्भीर घायल नहीं हुआ है। फिलहाल पंधाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद लगभग 20 घायलों को चार एंबुलेंस की मदद से खंडवा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज जारी है। खंडवा के पंधाना में मंगलवार सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच एक पिकअप वाहन पलटी खा गया। मजदूरों से भरा यह वाहन खारवा और निहालवाड़ी गांव के बीच तेज गति से जा रहा था के अचानक पिकअप का टायर फटने से वाहन सड़क किनारे बनी खाई में पलटी खा गया। पिकअप में सवार सभी मजदूर आरूद और आसपास के गांवों के रहने वाले हैं।  ये सभी खेतों में काम करने आरूद गांव से होते हुए खरगोन के भीकनगांव की ओर जा रहे थे। हादसे के समय पिअकप में करीब 40 मजदूर सवार थे, जिनमें से लगभग 30 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर आदिवासी समाज से हैं। हालांकि गनीमत रही कि इनमें से कोई भी गंभीर घायल नहीं है। हादसे के तुरंत बाद करीब चार एम्बुलेंस की मदद से घायलों को पंधाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार कर गंभीर घायल हुए करीब 20 लोगों को खंडवा के जिला अस्पताल भी पहुंचाया गया। इधर, हादसे की जानकारी देते हुए आरूद के रहने वाले ग्रामीण प्रेमलाल विश्वकर्मा ने बताया कि आरूद से गाड़ी जा रही थी भीकनगांव की और, उसमे जो बैठे थे सब मजदूरी करने जा रहे थे। बीच में हादसा ये हुआ कि पिछले टायर फूट गया। जिससे गाड़ी पलट गई। उसके बाद में कुछ 10-12 लोग घायल हुए हैं तो उनको खंडवा रेफर करा है। दो चार को पंधाना में रेफर करा गया है। बाकी सब सही सलामत हैं। गंभीर कोई नहीं हैं। टोटल गाड़ी में 35 से 40 सवार थे।  वहीं घटना की सूचना मिलते ही पंधाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही खंडवा के जिला अस्पताल में तुरंत घायलों के उपचार की व्यवस्था कराई गई। इधर जिला अस्पताल खंडवा में सर्जरी विभाग के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉक्टर अरुण कुमार बारगी ने बताया की अभी 20-25 के लगभग मरीज आए हैं, जिन्हें ट्रामा सेंटर, आर्थो और सर्जरी दोनों विभाग मिलकर देख रहे हैं। अभी तक कोई गंभीर मरीज नहीं है। हालांकि उनका कंटीन्यू ऑब्जर्वेशन और निगरानी चल रही है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अस्पताल में भती हादसे घायल हुए लोग। – फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार Follow Us

मध्यप्रदेश के खंडवा में मजदूरों को लेकर जा रहा एक पिकअप वाहन पलट गया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय पिकअप में लगभग 30 से 40 मजदूर सवार थे। हादसा उस वक्त हुआ जब ये सभी अरबी के खेतों में मजदूरी करने आरूद गांव से होते हुए भीकनगांव जा रहे थे। तभी अचानक रास्ते में पिकअप वाहन का टायर फट गया और वाहन सड़क से दूर पलटी खा गया। पिकअप पलटने से करीब 30 मजदूर घायल हुए हैं। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं, हालांकि गनीमत रही के कोई गम्भीर घायल नहीं हुआ है। फिलहाल पंधाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद लगभग 20 घायलों को चार एंबुलेंस की मदद से खंडवा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज जारी है।

खंडवा के पंधाना में मंगलवार सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच एक पिकअप वाहन पलटी खा गया। मजदूरों से भरा यह वाहन खारवा और निहालवाड़ी गांव के बीच तेज गति से जा रहा था के अचानक पिकअप का टायर फटने से वाहन सड़क किनारे बनी खाई में पलटी खा गया। पिकअप में सवार सभी मजदूर आरूद और आसपास के गांवों के रहने वाले हैं। 

ये सभी खेतों में काम करने आरूद गांव से होते हुए खरगोन के भीकनगांव की ओर जा रहे थे। हादसे के समय पिअकप में करीब 40 मजदूर सवार थे, जिनमें से लगभग 30 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर आदिवासी समाज से हैं। हालांकि गनीमत रही कि इनमें से कोई भी गंभीर घायल नहीं है। हादसे के तुरंत बाद करीब चार एम्बुलेंस की मदद से घायलों को पंधाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार कर गंभीर घायल हुए करीब 20 लोगों को खंडवा के जिला अस्पताल भी पहुंचाया गया।

इधर, हादसे की जानकारी देते हुए आरूद के रहने वाले ग्रामीण प्रेमलाल विश्वकर्मा ने बताया कि आरूद से गाड़ी जा रही थी भीकनगांव की और, उसमे जो बैठे थे सब मजदूरी करने जा रहे थे। बीच में हादसा ये हुआ कि पिछले टायर फूट गया। जिससे गाड़ी पलट गई। उसके बाद में कुछ 10-12 लोग घायल हुए हैं तो उनको खंडवा रेफर करा है। दो चार को पंधाना में रेफर करा गया है। बाकी सब सही सलामत हैं। गंभीर कोई नहीं हैं। टोटल गाड़ी में 35 से 40 सवार थे। 

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पंधाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही खंडवा के जिला अस्पताल में तुरंत घायलों के उपचार की व्यवस्था कराई गई। इधर जिला अस्पताल खंडवा में सर्जरी विभाग के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉक्टर अरुण कुमार बारगी ने बताया की अभी 20-25 के लगभग मरीज आए हैं, जिन्हें ट्रामा सेंटर, आर्थो और सर्जरी दोनों विभाग मिलकर देख रहे हैं। अभी तक कोई गंभीर मरीज नहीं है। हालांकि उनका कंटीन्यू ऑब्जर्वेशन और निगरानी चल रही है।

Posted in MP