कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मणिपुर राज्य में पूर्ण विभाजन है और ‘‘हर जगह खून है; हर जगह हत्या की घटनाएं हो रही हैं; हर जगह बलात्कार हो रहा है. राहुल ने कहा, अगर हिंसा है, अगर नफरत है, अगर हत्या है, अगर बलात्कार है, तो वह भारत नहीं है. यदि किसी राज्य में लोग एक-दूसरे को मार रहे हैं, एक-दूसरे की हत्या कर रहे हैं, एक-दूसरे का बलात्कार कर रहे हैं, तो वह भारत नहीं है. उन्होंने कहा, भारत का मतलब अपने लोगों के बीच प्यार और स्नेह है, भारत लोगों को एक साथ लाने वाला देश है. संसद में अपने भाषण को याद करते हुए राहुल ने कहा कि भाजपा ने मणिपुर में भारत के विचार की हत्या कर दी है. उन्होंने कहा, ‘‘मणिपुर में आपने (भाजपा ने) ‘भारत माता’ की हत्या की है.
Comments