न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर Published by: दिनेश शर्मा Updated Sun, 13 Aug 2023 08: 50 PM IST
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को सीहोर जिले के बुधनी में आयोजित विकास पर्व के कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान 714 करोड़ 91 लाख की लागत वाले 500 बिस्तर के मेडिकल कॉलेज और 284 करोड़ 16 लाख लागत के बुधनी-भेरूंदा-रेहटी राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण तथा 8 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले रेलवे अंडर ब्रिज का भूमिपूजन किया। सीएम शिवराज ने घोषणा की है कि स्कूल में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोइयों का मानदेय दोगुना कर 4 हजार कर दिया जाएगा।
कार्यक्रम के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि पूरे प्रदेश में प्रगति और विकास की क्रांति हो रही है। इससे मध्यप्रदेश देश में विकास की अग्रिम पंक्ति में शुमार हो गया है। मुख्यमंत्री चौहान ने घोषणा की है कि स्कूल में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोइयों का मानदेय दोगुना कर चार हजार कर दिया जाएगा और अतिथि शिक्षकों को जल्दी ही पंचायत बुलाकर उनकी भी जायज मांगों को हल किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने विद्यार्थियों से कहा कि वे 17 अगस्त को पांचवीं से छठवीं में पढ़ने जाने वाली बेटियों और 8वीं से नौवीं में दूर पढ़ने जाने वाले बेटे और बेटियो के खातों में साइकिल खरीदने के लिए साढ़े चार हजार रुपये की राशि डालेंगे। उन्होंने बताया कि 23 तारीख को अपने हायर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं में टॉप आने वाले एक-एक छात्र और छात्रा को स्कूटी की सौगात भी देंगे।
बहनों से बंधवाऊंगा राखी : शिवराज
मुख्यमंत्री चौहान ने सभा में आई अपनी लाडली बहनों से कहा कि उनसे पहले कभी किसी सरकार ने बहनों के खाते में एक रुपया देने की नहीं सोची और ये उनकी सरकार है जिसने सीधे एक-एक हजार रुपए अपनी बहनों के खाते में डालने का साहस किया है। उन्होंने कहा कि वे 27 तारीख को बहनों से जुड़कर राखी बंधवाएंगे। उन्होंने कहा बहनों चिंता मत करना में 250 रुपये के मान से राशि बढ़ाकर 3000 रुपए करूंगा। उन्होंने बहनों से कहा कि मैं आपके चेहरे पर खुशियां लाऊंगा और सरकार की नीतियों से बहनों के दुख तकलीफ को दूर करूंगा।
पिछली सरकारों ने विकास का कोई काम नहीं किया
सीएम शिवराज ने कहा कि वे सरकार नहीं आप सबके साथ मिलकर परिवार चलाते हैं। एक तरफ विकास और दूसरी तरफ हर व्यक्ति तक जन कल्याण, यही सरकार का मूल मंत्र है। पिछली सरकारों ने विकास का कोई काम नहीं किया है। उनकी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई तथा मार्गों का जाल बिछाकर प्रदेश को विकास दिया है। उन्होंने कहा कि बुधनी आज विकास की नई इबारत लिख रहा है और यहां के हर गांव और खेत में पानी पहुंचाया जाएगा। आज का दिन बुधनी के साथ ही नर्मदापुरम के लिए अद्भुत और ऐतिहासिक है। मेडिकल कॉलेज बुधनी से ज्यादा नर्मदापुरम संभाग के लिए सर्वाधिक फायदेमंद होगा। मेडिकल कॉलेज के साथ नर्सिंग कॉलेज भी होगा। उन्होंने बुधनी-रेहटी-भेरूंदा राष्ट्रीय राजमार्ग को भोपाल के साथ नर्मदापुरम संभाग को भी विकास के लिए उपयोगी बताया।
पांच संकल्पों की शपथ
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तिरंगा यात्रा के साथ सभा में आए विद्यार्थियों से खूब बात की। उन्होंने कहा कि बेटे बेटियो आप खूब मन लगाकर पढ़ाई करिए, आगे बढ़ो, आपके लिए मेधावी विद्यार्थी योजना तो है ही, जिससे आपकी उच्च शिक्षा की पढ़ाई की फीस आपका मामा भरेगा। उन्होंने कहा कि सीखो कमाओ योजना भी आपके लिए है, स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना भी है। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी में भर्ती जारी है और यह आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अब मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिंदी में होगी। उन्होंने भी किसान कल्याण निधि छह हजार कर दी है और अब किसानों को 6 हजार प्रधानमंत्री के मिलाकर 12 हजार रुपया साल मिलेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नागरिकों को अपने घर, गांव, ब्लॉक, तहसील, जिला, प्रदेश और देश को आत्मनिर्भर तथा सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री के 5 संकल्पों की शपथ दिलाई और विकास में सब की सहभागिता का आव्हान किया।
जब सीएम ने गाए गाने
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी में रविवार को देशभक्ति तथा राष्ट्रप्रेम से सराबोर दिखे। उन्होंने बच्चों तथा नागरिकों का स्वागत पुष्पवर्षा के साथ देशभक्ति के तरानों को गाकर किया। मुख्यमंत्री चौहान ने मेरा रंग दे बसंती चोला, माई रंग दे बसंती चोला और ये देश है वीर जवानों का, अलबेलों का, मस्तानों का गाया। मुख्यमंत्री के इन गीतों से पूरा सभा स्थल झूम उठा और सभी ने अपने हाथों में तिरंगा लहराकर राष्ट्रप्रेम की जोरदार मिसाल प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री चौहान के साथ आमजन ने भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे नारों से आकाश को गुंजायमान कर दिया। मुख्यमंत्री शिवराज की धर्मपत्नी साधना सिंह भी उपस्थित थीं।
दिव्यांगजनों की सेवा ही भगवान की सेवा
मुख्यमंत्री शिवराज बुधनी में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण के लिए आयोजित शिविर में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगजनों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया और दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किए। शिविर में दिव्यांगजनों को एक करोड़ 79 लाख रूपए की लागत के 309 सहायक उपकरण वितरित किए गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि दिव्यांग भाई बहनों को जीवन में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों की कठिनाइयों को दूर करने के साथ ही उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा ही भगवान की सेवा है। उन्होंने कहा कि आप अकेले नहीं है, मैं आपके साथ हूं। आपकी समस्याओं को दूर करने के लिए मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा।
कांग्रेस ने उठाए सवाल
जिला कांग्रेस महासचिव पंकज शर्मा ने कहा कि रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी है। यह मेडिकल कॉलेज सीहोर जिला मुख्यालय को मिलना था, लेकिन मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप और सीहोर के साथ उनके भेदभाव की वजह से यह मेडिकल कॉलेज बुधनी चला गया। प्रदेश में संभवत: यह पहला मामला है जब मेडिकल कॉलेज जिला मुख्यालय पर न खुलकर एक तहसील स्तर पर खोला जा रहा है। शिवराज सिंह चौहान जब से मुख्यमंत्री बने हैं, सीहोर को लगातार उपेक्षा का सामना करना पड़ रहा है। सीहोर में कोई भी रोजगार और नए उद्योग-धंधे नहीं खोले जा रहे हैं और सब चीजें और सारा विकास केवल मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में हो रहा है। शर्मा ने कहा कि यदि सीहोर को उसका हक देते हुए यहां मेडिकल कॉलेज स्थापित नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी विधानसभा में एक हस्ताक्षर अभियान चलाएगी और एक बड़े आन्दोलन की रूप रेखा तैयार कर सीहोर जिला मुख्यालय के हक की इस लड़ाई को आगे बढ़ाया जाएगा। क्योंकि सीहोर के साथ ही छह अन्य जिलों सिंगरौली, श्योपुर, मंदसौर, मंडला, नीमच, राजगढ़ में भी मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हुए हैं। यह सभी जिला मुख्यालय पर जिला चिकित्सालय से सम्बद्ध होकर कार्य करेंगे फिर सीहोर के साथ ऐसा भेदभाव क्यों?
Comments