सिंधिया समर्थक आखिर क्यों छोड़ रहे हैं बीजेपी
पिछले चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगते नजर आये थे लेकिन साल 2020 में वे पार्टी से नाराज होकर बीजेपी में चले गये. बताया जा रहा है कि सिंधिया समर्थक नेताओं के पार्टी में आने के बाद बीजेपी में टिकट चाहने वालों की यह लाइन और लंबी हो चुकी है जिसका असर वर्तमान में नजर आ रहा है. नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी के साथ आने वाले नेताओं को अब लगने लगा है कि बीजेपी में पहले से ज्यादा नेता हो चुके हैं. ऐसे में उनका नंबर आना मुश्किल है. यही वजह है कि वे अब बीजेपी छोड़कर कांग्रेस पर भरोसा कर रहे हैं.
Comments