100-करोड़-की-लागत-से-mp-में-बन-रहा-संत-रविदास-का-मंदिर,-पीएम-मोदी-ने-किया-भूमि-पूजन,-जानें-इसकी-खासियत
pm moditwitter मोदी ने राज्य के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार की मौजूदगी में बडतूमा गांव में भूमि पूजन किया और आधारशिला रखी. उन्होंने संत रविदास की मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर माथा टेका. प्रधानमंत्री ने इस समारोह में आगामी स्मारक-सह-मंदिर के लघु मॉडल का भी निरीक्षण किया. pm modipti photo अधिकारियों के मुताबिक समाज सुधारक को समर्पित यह मंदिर-सह-स्मारक 11 एकड़ भूमि में फैला होगा. यह संरचना संत रविदास की शिक्षाओं को प्रदर्शित करेगी और इसमें एक संग्रहालय, आर्ट गैलरी और अन्य सुविधाओं के अलावा भक्तों के लिए आवासीय सुविधाएं भी होंगी. pm modipti photo मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया जाएगा. pm modipti photo इसमें स्मारक पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भक्त निवास, भोजनालय जैसी सुविधाएं भी होंगी. pm moditwitter मध्य प्रदेश में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है. एक जुलाई को मोदी ने शहडोल जिले के पकरिया गांव में आदिवासी नेताओं, स्वयं सहायता समूहों की सदस्य महिलाओं और युवा फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ बातचीत की थी. pm moditwitter भाजपा शासित इस राज्य में प्रधानमंत्री की एक महीने से अधिक समय के भीतर यह दूसरी यात्रा है. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस साल फरवरी में सागर जिले के बड़तूमा में संत रविदास मंदिर और उनका स्मारक बनाने की योजना की घोषणा की थी. pm moditwitter संत रविदास के कार्य और व्यक्तित्व को प्रदर्शित करने के लिए एक व्याख्या संग्रहालय का भी निर्माण किया जाएगा. संग्रहालय में चार दीर्घाएं बनाई जाएंगी, जिनमें भक्ति मार्ग, निर्गुण पंथ में योगदान, संत रविदास का दर्शन और उनका साहित्य, समरसता का विवरण भी होगा. pm moditwitter मध्य प्रदेश के सागर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कोविड महामारी के दौरान मैंने तय किया कि मैं गरीबों को भूखा नहीं सोने दूंगा. आपका दर्द समझने के लिए मुझे किताबें ढूंढने की जरूरत नहीं है. हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण शुरू की. अन्न योजना और 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया और आज पूरी दुनिया हमारे प्रयासों की सराहना कर रही है. ‪Narendra Modi‬‬Published Date Sat, Aug 12, 2023, 5: 54 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

pm moditwitter

मोदी ने राज्य के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार की मौजूदगी में बडतूमा गांव में भूमि पूजन किया और आधारशिला रखी. उन्होंने संत रविदास की मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर माथा टेका. प्रधानमंत्री ने इस समारोह में आगामी स्मारक-सह-मंदिर के लघु मॉडल का भी निरीक्षण किया.

pm modipti photo

अधिकारियों के मुताबिक समाज सुधारक को समर्पित यह मंदिर-सह-स्मारक 11 एकड़ भूमि में फैला होगा. यह संरचना संत रविदास की शिक्षाओं को प्रदर्शित करेगी और इसमें एक संग्रहालय, आर्ट गैलरी और अन्य सुविधाओं के अलावा भक्तों के लिए आवासीय सुविधाएं भी होंगी.

pm modipti photo

मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया जाएगा.

pm modipti photo

इसमें स्मारक पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भक्त निवास, भोजनालय जैसी सुविधाएं भी होंगी.

pm moditwitter

मध्य प्रदेश में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है. एक जुलाई को मोदी ने शहडोल जिले के पकरिया गांव में आदिवासी नेताओं, स्वयं सहायता समूहों की सदस्य महिलाओं और युवा फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ बातचीत की थी.

pm moditwitter

भाजपा शासित इस राज्य में प्रधानमंत्री की एक महीने से अधिक समय के भीतर यह दूसरी यात्रा है. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस साल फरवरी में सागर जिले के बड़तूमा में संत रविदास मंदिर और उनका स्मारक बनाने की योजना की घोषणा की थी.

pm moditwitter

संत रविदास के कार्य और व्यक्तित्व को प्रदर्शित करने के लिए एक व्याख्या संग्रहालय का भी निर्माण किया जाएगा. संग्रहालय में चार दीर्घाएं बनाई जाएंगी, जिनमें भक्ति मार्ग, निर्गुण पंथ में योगदान, संत रविदास का दर्शन और उनका साहित्य, समरसता का विवरण भी होगा.

pm moditwitter

मध्य प्रदेश के सागर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कोविड महामारी के दौरान मैंने तय किया कि मैं गरीबों को भूखा नहीं सोने दूंगा. आपका दर्द समझने के लिए मुझे किताबें ढूंढने की जरूरत नहीं है. हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण शुरू की. अन्न योजना और 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया और आज पूरी दुनिया हमारे प्रयासों की सराहना कर रही है.

‪Narendra Modi‬‬Published Date

Sat, Aug 12, 2023, 5: 54 PM IST