satna:-छात्र-की-नादानी-पर-मास्टरजी-हुए-क्रूर;-लात-घूसों-से-पीटा,-अपराधी-की-तरह-सभी-क्लास-में-कराई-पेशी
छात्र के साथ बर्रबरता करते शिक्षक। - फोटो : Amar Ujala Digital विस्तार Follow Us मध्य प्रदेश के सतना जिले में मोटरसाइकिल से हवा निकालने के संदेह में एक शिक्षक ने छात्र को बर्बरतापूर्ण तरीके से पीट दिया। करीब पांच दिन पहले हुई घटना का वीडियो सामने आ आया है। हालांकि शिक्षक के इस कारनामे से विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए हैं। वीडियो माध्यमिक शाला माधवगढ़ का है। यहां पर पदस्थ एक शिक्षक छात्र को लात-घूसों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जाता है कि पांच दिन पहले छात्र ने किसी शिक्षक के बाइक की हवा निकाल दी थी। इस मामले में राजेश तिरफलहा को शंका हुई और एक छात्र को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। शिक्षक ने बच्चे को क्लास से बाहर निकाल कर स्कूल प्रांगण में लात-घूसे मारे। इसी दौरान विद्यालय में पदस्थ एक अन्य कर्मचारी ने उनका वीडियो बना लिया। शिक्षक राजेश तिरफलहा बच्चे से इतना नाराज थे कि उन्हें एक कर्मचारी ने रोकने का प्रयास भी किया तब भी रुके नहीं। इसके बाद उसके बाल पकड़ कर सभी कक्षाओं में घुमाकर शिक्षकों को बताने का प्रयास करते रहे कि यही है जो वाहनों की हवा निकाल देता है। एक छात्र को बर्बरता पूर्वक पीटा गया और सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हुआ, लेकिन इसके बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारी अनभिज्ञ रहे। प्रकरण को लेकर जब जिला परियोजना समन्वयक विष्णु त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैने बीआरसी सोहावल से इस बारे में पता करने को कहा था, लेकिन ऐसी घटना को लेकर कोई रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छात्र के साथ बर्रबरता करते शिक्षक। – फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार Follow Us

मध्य प्रदेश के सतना जिले में मोटरसाइकिल से हवा निकालने के संदेह में एक शिक्षक ने छात्र को बर्बरतापूर्ण तरीके से पीट दिया। करीब पांच दिन पहले हुई घटना का वीडियो सामने आ आया है। हालांकि शिक्षक के इस कारनामे से विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए हैं। वीडियो माध्यमिक शाला माधवगढ़ का है। यहां पर पदस्थ एक शिक्षक छात्र को लात-घूसों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बताया जाता है कि पांच दिन पहले छात्र ने किसी शिक्षक के बाइक की हवा निकाल दी थी। इस मामले में राजेश तिरफलहा को शंका हुई और एक छात्र को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। शिक्षक ने बच्चे को क्लास से बाहर निकाल कर स्कूल प्रांगण में लात-घूसे मारे। इसी दौरान विद्यालय में पदस्थ एक अन्य कर्मचारी ने उनका वीडियो बना लिया।

शिक्षक राजेश तिरफलहा बच्चे से इतना नाराज थे कि उन्हें एक कर्मचारी ने रोकने का प्रयास भी किया तब भी रुके नहीं। इसके बाद उसके बाल पकड़ कर सभी कक्षाओं में घुमाकर शिक्षकों को बताने का प्रयास करते रहे कि यही है जो वाहनों की हवा निकाल देता है।

एक छात्र को बर्बरता पूर्वक पीटा गया और सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हुआ, लेकिन इसके बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारी अनभिज्ञ रहे। प्रकरण को लेकर जब जिला परियोजना समन्वयक विष्णु त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैने बीआरसी सोहावल से इस बारे में पता करने को कहा था, लेकिन ऐसी घटना को लेकर कोई रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई।

Posted in MP