पीड़ित मेडिकल स्टोर संचालक। – फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार Follow Us
जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करकी में मेडिकल दुकान संचालित करने वाले दुकानदार को मोबाइल पर मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। इस बात की शिकायत पीड़ित के भाई ने संबंधित जैसिंहनगर थाने के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक से भी की है।
बीते दिनों एसपी को दी गई लिखित शिकायत देते हुए शिवेंद्र तिवारी पिता श्रीप्रसाद तिवारी निवासी ग्राम खान्नौधी थाना गोहपारु ने बताया कि उसके बड़े भाई ने ग्राम करकी में मेडिकल स्टोर्स खोला है। इस बात से वहां ( करकी में ) पूर्व से एकता मेडिकल स्टोर्स नाम से दुकान संचालित करने वाले विजय प्रकाश शुक्ला पिता प्रेमदास शुक्ला द्वारा बीते 21 अप्रैल को उनके बड़े भाई के मोबाइल मे वाट्सएप और इंस्टाग्राम में धमकी भरा मैसेज भेजा गया। जिसमें कहा गया की हम अपनी दुकान करकी में बंद कर दें नहीं तो विजय प्रकश शुक्ला द्वारा मुझे जान से मार दिया जाएगा। शिकायतकर्ता तिवारी ने आगे बताया कि इस बात कि शिकायत घटना के अगले दिन जयसिंहनगर थाने में की गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की हुई। जिसके बाद पीड़ित अपनी फ़रियाद लेकर पुलिस अधीक्षक के पास शहडोल आया था।
Comments