आतंकी घटनाओं की रोकथाम के लिए सरकार ने उठाए कई कदम
मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि आतंकवादी हिंसा को रोकने के लिए सरकार ने कई प्रभावी कदम उठाए जिनमें सक्रिय आतंकवाद विरोधी अभियान, आतंकवादियों के समर्थकों की शिनाख्त और गिरफ्तारी, पुलिस, सेना, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की तैनाती और रात्रि के समय गश्त शामिल हैं. उनका यह भी कहना था कि सरकार ने सीमा पार घुसपैठ से निपटने के लिए अच्छी तरह से समन्वित और बहुआयामी रणनीति अपनाई है जिसमें अंतरराष्ट्रीय सीमा/नियंत्रण रेखा पर सुरक्षाबलों की सामरिक तैनाती और निगरानी कैमरे, नाइट विजन कैमरे और हीट सेंसिंग उपकरण आदि तकनीक का उपयोग शामिल है.
Comments