घटना की जानकारी देते परिजन। – फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार Follow Us
जिले में दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने का एक और मामला सामने आया है। दहेज के लिए विवाहिता के साथ जमकर मारपीट की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे आनन-फानन में जेएएच में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। आरोप है कि जब इंदरगंज थाना पुलिस ने मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की तो घायल महिला के मायके पक्ष के लोग उसे लेकर एसपी ऑफिस में पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई।
दरअसल इंदरगंज थाना इलाके में रहने वाली लक्ष्मी पाल का विवाह वर्ष 2011 में पति काली पाल के साथ हुआ था और दोनों के एक पुत्र भी है। विवाहिता का भाई लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में पदस्थ है। विवाहिता के पति को शराब की लत लग चुकी है। ऐसे में पति द्वारा आए दिन अपनी पत्नी पर मायके से दहेज में रुपये लाने के लिए दवाब बनाया जाता था। दो दिन पहले काली ने अपनी पत्नी से विवाद के बाद उसकी जमकर मारपीट कर दी, जिसके बाद महिला के मायके पक्ष के लोगों द्वारा उसे जेएएच में भर्ती करया गया। साथ ही इंदरगंज थाना पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दी गई।
घायल महिला सहित एसपी ऑफिस पहुंचे पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि इंदरगंज थाना पुलिस द्वारा इस मामले में मामूली धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। वहीं, पुलिस अधिकारियां का कहना है कि इस मामले में इंदरगंज थाना पुलिस से बात की गई है। विवेचक का कहना है कि चूंकि घायल महिला हॉस्पिटल में एडमिट हुई थी इसलिए अस्पताल से जरूरी दस्तावेज कलेक्ट करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी और जरूरी होगा तो धाराओं में भी इजाफा होगा।
Comments