न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अभिषेक चेंडके Updated Wed, 09 Aug 2023 05: 27 PM IST
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
एक नेता ने कहा कि जितने नेता यहां है। उनमे से टिकट के लिए एक का नाम तय कर संगठन को बता दो। बैठक मेें खुलकर तो हार्डिया को लेकर नेता विरोध मेें नहीं आए, लेकिन सभी इस बात पर सहमत थे कि नया चेहरा होना चाहिए। विधायक महेंद्र हार्डिया – फोटो : amar ujala digital
विस्तार Follow Us
इंदौर के पांच नंबर विधानसभा क्षेत्र के 35 से ज्यादा भाजपा नेता एक होटल में एकत्र हुए। बैठक में क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया तो मौजूद नहीं थे, लेकिन बैठक उनकी दावेदारी पर केंद्रित रही। बैठक में शामिल नेताओं का दर्द था कि कांग्रेस पांच नंबर विधानसभा को कमजोर प्रचारित कर रही है और विधायक महेंद्र हार्डिया जवाब भी नहीं दे रहे है। बैठक में ज्यादातर वे नेता शामिल थे, जो आमतौर पर विधायक हार्डिया से दूरी बनाकर चलते है,हालांकि बैठक बुलाने के फैसले पर वे संगठन से डरे-डरे भी नजर आए।
बैठक की शुरुआत में संगठन का गीत गाया गया। वार्ड प्रभारी संजय इंगले ने बैैठक का विषय पूछा तो इस पर पूर्व पार्षद दिलीप शर्मा और मुकेश सिंह राजावात ने कहा कि पहले भाजपा तगड़ी लीड से चुनाव जीतती थी। पिछली बार लीड कम हुई। हम संगठन के सिपाही है। बहुत कम समय बचा है, हमें इस बार ज्यादा मेहनत करना होगा। पार्टी मजबूत रहेगी, तभी हमारा वजूद रहेगा।
एक नेता ने कहा कि जितने नेता यहां है। उनमे से टिकट के लिए एक का नाम तय कर संगठन को बता दो। बैठक मेें खुलकर तो हार्डिया को लेकर नेता विरोध मेें नहीं आए, लेकिन सभी इस बात पर सहमत थे कि नया चेहरा होना चाहिए। बैठक में प्रताप राजोरिया, अतुल सेठ, होलास सोनी, हेंमत मेहतानी आदि मौजूद थे। पांच नंबर विधानसभा से भाजपा नेता अजय सिंह नरुका और नानूराम कुमावत भी दावेदारी जता रहे है, लेकिन वे बैैठक में नजर नहीं आए।
मेरा टिकट काट दिया
बैैठक मेें पूर्व पार्षद दिलीप शर्मा का दर्द भी उभरा। उन्होंने कहा कि मैं महापौर परिेषद सदस्य था, सैैकड़ों लोगों के रोज काम कराता था, लेकिन पार्षद चुनाव में मेरा टिकट ही काट दिया,जबकि मैं फिर चुनाव जीत सकता था। एक अन्य पदाधिकारी ने कहा कि जूनियरों को पार्टी महत्वपूर्ण पद दे रही है, जबकि वरिष्ठ नेता उनसे ज्यादा योग्य व काबिल है। बैठक मेें शामिल पूर्व पार्षद के पुत्र ने कहा कि विधायक हार्डिया नए कार्यकर्ताओं को ही नहीं जानते है। मैैं एक बार उनसे मिलने गया था, तो मुझे ही नहीं पहचाना।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments