ujjain-news:-नंबर-एक-और-ऑटो-दो,-पुलिस-तक-पहुंची-शिकायत-तो-कर-लिया-वाहन-जब्त
उज्जैन में एक नंबर से दो ऑटो - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us उज्जैन शहर में एक ही नंबर की दो ऑटो होने का हैरान कर देने वाला मामला उस वक्त सामने आया जब ऑटो चालक अपनी ऑटो रिपेयर करवाने गैरेज पर पहुंचा। गैरेज संचालक ने ऑटो को पहचानकर अपने दोस्त को फोन लगाकर बुलाया। कुछ ही देर में वही दोस्त उसी नंबर का ऑटो लेकर गैरेज पर पहुंच गया। एक ही नंबर के दो ऑटो देखकर सभी चौक गए। पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है।  पूरा मामला मंगलवार का है। ऑटो चालक विजयसिंह अपनी ऑटो क्रमांक एमपी-13-आर-0751 ठीक करवाने के लिए गाड़ी अड्डे पर रिजवान खान के गैरेज पहुंचा। ऑटो ठीक होता, उससे पहले रिजवान हैरान रह गया। दरअसल, इसी नंबर का ऑटो उसके दोस्त फाजलपुरा निवासी फरहान के पास भी है। उन्होंने तुरंत फरहान को अपने गैरेज पर बुलाया। पता चला कि एक ही नंबर के दो ऑटो शहर में दौड़ रहे है। रिजवान ने बताया की विजय की गाडी के पेपर चेक किए तो पता चला की उसके पास रजिस्ट्रेशन वर्ष 2017 एमपी-09 इंदौर आरटीओ का है। वह उज्जैन में ऑटो का नंबर बदलकर चला रहा था। फरहान ने चिमनगंज पुलिस को सूचित किया पुलिस ने ऑटो जब्त कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ऑटो चोरी का है या सिर्फ नंबर प्लेट लगाकर चालान से बचने के लिए ऐसा कर रहा था। पुलिस को पता लगा कि आरोपी ने दो माह पहले ही ऑटो इंदौर से खरीदा था। शहरी क्षेत्र में नए ऑटो के परमिट जारी नहीं हो रहे हैं। ऐसे में ऑटो चालक एक ही नंबर के अन्य ऑटो चलाने लगा। इसके पहले भी पुलिस फर्जी नंबर पर चलने वाले ऑटो पकड़ चुकी है। यातायात पुलिस ऐसे ऑटो का चालान भी कर चुके हैं। इस वक्त आरटीओ से शहर में नए परमिट जारी नहीं हो रहे हैं। इस वजह से जुगाड़ कर कई चालक ऑटो की नंबर प्लेट पर दूसरे नंबर लिखकर शहर में दौड़ा रहे हैं।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उज्जैन में एक नंबर से दो ऑटो – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

उज्जैन शहर में एक ही नंबर की दो ऑटो होने का हैरान कर देने वाला मामला उस वक्त सामने आया जब ऑटो चालक अपनी ऑटो रिपेयर करवाने गैरेज पर पहुंचा। गैरेज संचालक ने ऑटो को पहचानकर अपने दोस्त को फोन लगाकर बुलाया। कुछ ही देर में वही दोस्त उसी नंबर का ऑटो लेकर गैरेज पर पहुंच गया। एक ही नंबर के दो ऑटो देखकर सभी चौक गए। पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है। 

पूरा मामला मंगलवार का है। ऑटो चालक विजयसिंह अपनी ऑटो क्रमांक एमपी-13-आर-0751 ठीक करवाने के लिए गाड़ी अड्डे पर रिजवान खान के गैरेज पहुंचा। ऑटो ठीक होता, उससे पहले रिजवान हैरान रह गया। दरअसल, इसी नंबर का ऑटो उसके दोस्त फाजलपुरा निवासी फरहान के पास भी है। उन्होंने तुरंत फरहान को अपने गैरेज पर बुलाया। पता चला कि एक ही नंबर के दो ऑटो शहर में दौड़ रहे है। रिजवान ने बताया की विजय की गाडी के पेपर चेक किए तो पता चला की उसके पास रजिस्ट्रेशन वर्ष 2017 एमपी-09 इंदौर आरटीओ का है। वह उज्जैन में ऑटो का नंबर बदलकर चला रहा था। फरहान ने चिमनगंज पुलिस को सूचित किया पुलिस ने ऑटो जब्त कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ऑटो चोरी का है या सिर्फ नंबर प्लेट लगाकर चालान से बचने के लिए ऐसा कर रहा था। पुलिस को पता लगा कि आरोपी ने दो माह पहले ही ऑटो इंदौर से खरीदा था। शहरी क्षेत्र में नए ऑटो के परमिट जारी नहीं हो रहे हैं। ऐसे में ऑटो चालक एक ही नंबर के अन्य ऑटो चलाने लगा। इसके पहले भी पुलिस फर्जी नंबर पर चलने वाले ऑटो पकड़ चुकी है। यातायात पुलिस ऐसे ऑटो का चालान भी कर चुके हैं। इस वक्त आरटीओ से शहर में नए परमिट जारी नहीं हो रहे हैं। इस वजह से जुगाड़ कर कई चालक ऑटो की नंबर प्लेट पर दूसरे नंबर लिखकर शहर में दौड़ा रहे हैं।

Posted in MP