सरमा ने कहा, ‘कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से मणिपुर जल रहा’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘जहां तक पूर्वोत्तर का सवाल है, कांग्रेस के हाथ खून से सने हुए हैं.’ हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया, ‘कांग्रेस के किसी भी प्रधानमंत्री ने पिछले 75 वर्षों में क्षेत्र के जख्मों पर मरहम नहीं लगाया.’ हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘कांग्रेस को चिंतन करना चाहिए कि कैसे उसकी गलत नीतियों की वजह से मणिपुर जल रहा है. उन्होंने पूर्वोत्तर में एक दुखद स्थिति पैदा की.’ मणिपुर में पिछले तीन महीने से जातीय हिंसा हो रही है, जिसमें करीब 160 लोगों की जान जा चुकी है.
Comments