निकाली गई पालकी यात्रा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
राजगढ़ शहर के मुख्य बाजार में स्थित शिव मंदिर से पालकी यात्रा की शुरुआत की गई, जिसमें बाहर से आए हुए कलाकारों ने महादेव की वेशभूषा में महादेव के भजनों पर अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी, जिसे देखने के लिए राजगढ़ शहर के चौराहे पर महिला-पुरुष अधिक संख्या में एकत्रित हुए।
जानकारी के अनुसार, मुख्य बाजार से होते हुए पालकी यात्रा नए बस स्टैंड पर स्थित मनकामनेश्वर मंदिर प्रांगण से दोबारा मुख़्य बाजार होते हुए राजमहल प्रांगण में पहुंची। वहां से वापस मुख़्य बाजार में स्थित मंदिर पर पालकी यात्रा का समापन किया गया।
बता दें कि सावन माह के 5वें सोमवार के उपलक्ष्य और महादेव उत्सव समिति के तत्वावधान में महादेव की विशेष पालकी यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें महादेव के भजनों पर बाहर से आए हुए कलाकारों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं।
Comments